
नई दिल्ली । गाजा (Gaza) में बंधक रहे एक इजरायली शख्स (israeli man) ने बताया है कि हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से डरता है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि फिलिस्तीनी समूह अमेरिका में 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार चाहता था। हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमला कर सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था।
बंधक बनाए गए लोगों में 22 साल के उमर शेम टोव भी शामिल हैं। वहीं, 500 से ज्यादा दिनों तक गाजा में बंधक रहे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि हमास 2024 चुनाव में कमला हैरिस की जीत चाहता था। उन्होंने ट्रंप को लेकर कहा, ‘वो उनसे बहुत डरते थे। वो कमला की जीतते देखना चाहते थे।’ टोव को भी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद बंधक बना लिया गया था।
टोव ने यह भी बताया है कि ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद हमास उनके साथ अच्छा बर्ताव करने लगा था। उन्होंने कहा, ‘जब ट्रंप राष्ट्रपति बने, तो हमारे साथ बर्ताव का तरीका बदल गया। खासतौर से मेरे लिए।’ उन्होंने बताया कि बंधक बनाने वाले उन्हें ज्यादा भोजन देने लगे थे और अच्छा व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘गाली देना और थूकना बंद कर दिया था।’
ट्रंप को दिया श्रेय
इंटरव्यू के दौरान टोव ने कहा है कि ट्रंप ने उन्हें आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे बाहर निकाला। उन्होंने बंधकों को बाहर निकाला। इससे पहले हमें लग रहा था कि कुछ नहीं हो रहा।’ खास बात है कि टोव ने रिहा हो चुके अन्य बंधकों के साथ ट्रंप से मुलाकात की थी।
फिलहाल, इस मामले पर हैरिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 2024 में जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के बाद हैरिस डेमोक्रेट नेता की उम्मीदवार बनी थीं, लेकिन उन्हें रिपब्लिकन नेता ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved