img-fluid

66 साल की नीना गुप्ता ने पहनी ‘बिस्किट ब्रा’, तो फैंस बोले ‘आपसे ऐसे उम्मीद नहीं थी’

June 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नीना ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। नीना अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपने बोल्ड अंदाज (Bold style) के लिए भी जानी जाती हैं। नीना इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी मेट्रो इन दिनों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नीना इस हफ्ते 66 साल की हो गईं। इस खास मौके पर फिर से नीना अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हैं। उन्होंने मेट्रो इन दिनों के कलाकारों और क्रू के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई नीना का ड्रेसिंग सेंस देख हैरान है।


‘बिस्किट ब्रा’ पहने नजर आईं नीना
नीना गुप्ता ने बीते दिनों मेट्रो इन दिनों के एक के प्रेस इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ फिल्म के बाकी स्टार्स आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और निर्देशक अनुराग बसु मौजूद थे। दरअसल, बीते दिनों मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर नीना गुप्ता ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान नीना की ड्रेस देख हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया। इस दौरान नीना व्हाइट कलर का रन काफ्तान कुर्ता कैरी किया, जिसका गला आगे से काफी बड़ा था। इस ड्रेस के साथ नीना ने गोल्डन कलर की ‘बिस्किट ब्रा’ पहनी, जो उनके लुक को बेहद बोल्ड बना रहा था। बता दें कि नीना की ये ड्रेस उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के फैशनेबल, हाउस ऑफ मसाबा का था।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
66 साल की नीना गुप्ता का ये बोल्ड फैशन जहां सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, तो कई उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे। नीना के कई फैंस ने कमेंट में लिखा कि ‘एज इज जस्ट ए नंबर’। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए।’ एक दूसरा लिखता है, ‘इस उम्र में आपसे इस तरह के ड्रेस की उम्मीद नहीं थी।’ एक ने लिखा, ‘इतना मॉर्डन भी नहीं होना चाहिए की अपनी संस्कृति तक को भूल जाएं।’ एक दूसरा लिखता है, ‘रेखा जी और हेमा मालिनी जी के चरणों में प्रणाम… जो नई पीढ़ी को बतलाते है कि बुढ़ापे में कैसे रहना है।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Share:

  • कर्ज में डूबे पाकिस्‍तान को एडीबी से मिली बड़ी रकम, भारत ने जताया कड़ा विरोध

    Thu Jun 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । दुनियाभर में आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात पाकिस्तान (Pakistan) अब पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आईएमएफ (IMF) से पिछले दिनों कर्ज लेने के बाद अब पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से बड़ी रकम मिल गई है। एडीबी ने पाकिस्तान के लिए 80 करोड़ डॉलर के पैकेज (Package) को मंजूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved