
डेस्क। तमिल सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म (Movies) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जैसे-जैसे लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं वैसे-वैसे वह अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दे रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली जुली हैं। कई यूजर्स को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है। हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें कमल हासन की अदाकारी पसंद आई है। आइए देखते हैं यूजर्स ने फिल्म पर क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं।
फिल्म ‘ठग लाइफ’ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है ‘ठग लाइफ का यूके प्रीमियर देखे हुए एक घंटा हो गया है। फिल्म की लिखावट खराब है, किरदार की गहराई में कमी है, किसी भी मुख्य भूमिका के साथ कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है। फिल्म का संगीत ठीक-ठाक था। (फिल्म देखने से अच्छा) घर पर रहकर सो जाना चाहिए था।’
एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘नाकाम कोशिश, पटकथा बहुत जटिल है, नायकन सिर्फ एक बार हो सकता है। यह कमल हासन और मणिरत्नम दोनों का घटिया काम है, तृषा की भूमिका सबसे घटिया।’
एक यूजर ने लिखा ‘ठग लाइफ में संभावना थी लेकिन यह खत्म हो गई। कमल हासन ने अच्छा अभिनय किया है, लेकिन उनके कभी न खत्म होने वाली बातचीत आपको थका देती है। सिम्बू ने अपने हिस्से को अच्छी तरह से निभाया है, लेकिन वह भी सुस्त, सपाट। दूसरे भाग में वह भी अच्छी अदाकारी नहीं कर सके। फिल्म में मणि रत्नम का कमाल नहीं दिखा।’
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का मणिरत्नम ने निर्देशन किया है। यह एक तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म कमल हासन और मणि रत्नम के बीच उनकी मशहूर फिल्म नायकन (1987) के 36 साल बाद आई है। फिल्म में सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नस्सर, अली फजल और रोहित सराफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved