
इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया के संचालन के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक गुरजीत सिंह ओजाल ने इंदौर के कांग्रेस नेताओं को साफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मुझ पर किसी ने भी दबाव डलवाया या बड़े नेता से फोन लगवाया तो मैं दिल्ली रिपोर्ट कर दूंगा। कल पर्यवेक्षक के रूप में पहली बार इंदौर पहुंचने के बाद उन्होंने गांधी भवन में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। फिर कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को शहर कांग्रेस के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार अध्यक्ष कोई नेता नहीं चुनेगा, बल्कि आप लोग चुनेंगे।
गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान कई नेताओं ने अध्यक्ष के चयन को लेकर अपने सुझाव दिए। उन्होंने भी नेताओं से कहा कि यदि सबके सामने बोलने में कोई हिचक हो रही हो तो मुझे व्हाट्सऐप कर देना। उन्होंने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए मुझ पर दबाव नहीं डाले। मुझे किसी बड़े नेता का फोन नहीं लगवाए। यदि किसी ने भी ऐसा किया तो मैं दिल्ली रिपोर्ट कर दूंगा।
पार्षद दल से मुलाकात कल
ओजाल कल 6 जून को सुबह 10 बजे विधानसभा दो के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। फिर 11.30 बजे पार्षद दल की बैठक, 1 बजे मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी से मिलेंगे। शाम 4 बजे शहरी क्षेत्र में आने वाले राऊ विधानसभा, सांवेर विधानसभा एवं देपालपुर विधानसभा के वार्डों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पर्यवेक्षक के सहयोग के लिए शहर के तीन नेताओं बाला बच्चन, रवि जोशी एवं गजेंद्र सिंह सिसोदिया को जिम्मेदारी दी गई है।
आज 4 विधानसभा क्षेत्र के नेताओं से होगी मुलाकात
पर्यवेक्षक द्वारा आज गुरुवार को तीन विधानसभा क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात की जाएगी। वे सबसे पहले विधानसभा एक के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर तीन नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे विधानसभा 5 एवं शाम 4 बजे विधानसभा चार के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved