img-fluid

रूस के खिलाफ जिस देश ने यूक्रेन को शाबाशी दी, अब वहीं उठ रहे सवाल

June 06, 2025

कीव। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच खतरनाक होती जंग ने विकराल रूप ले लिया है। बीते कुछ दिनों में यूक्रेन ने जिस तरह रूस में घुसकर हमले किए हैं, रूस के बड़े पलटवार की आशंका बढ़ गई है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने भी दावा किया कि पुतिन ने उनसे फोन में बातचीत में बदला लेने की बात कही है। यूक्रेन के इस रुख ने उसके मित्र देश ब्रिटेन की भी नींद उड़ा दी है। ब्रिटिश संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

लेबर पार्टी के पूर्व सांसद लॉर्ड कैंपबेल-सैवर्स ने दावा किया है कि ज़ेलेंस्की “बेलगाम” हो गए हैं और रूस के साथ शांति वार्ता की संभावनाओं को “बर्बाद” कर दिया है।
‘ज़ेलेंस्की ने ट्रंप की शांति पहल को झटका दिया’


लॉर्ड सैवर्स ने यूक्रेन द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ को लेकर चिंता जताई। इस ऑपरेशन में यूक्रेन ने रूस के कई सैन्य हवाई अड्डों में बवर्षक विमानों को तबाह कर दिया था। सैवर्स ने कहा कि इस कार्रवाई ने अमेरिका के ट्रंप की सुरक्षा गारंटी और शांति प्रस्ताव की संभावनाओं को कमजोर कर दिया है। उनका कहना था, “हम ज़ेलेंस्की पर भरोसा नहीं कर सकते। वह बेलगाम हो चुके हैं।”
ब्रिटेन की सरकार क्या बोली

इस विवादास्पद बयान का जवाब देते हुए विदेश मंत्री बैरोनेस चैपमैन ने कहा, “मैं लॉर्ड सैवर्स से पूरी तरह असहमत हूं। यूक्रेन की सुरक्षा हमारी सुरक्षा है। हमें ज़ेलेंस्की नहीं, पुतिन को जवाबदेह ठहराना चाहिए, जिन्होंने 2022 में युद्ध की शुरुआत की।”
पुतिन करेंगे बड़ा हमला!

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें फोन पर “बहुत सख्त” प्रतिक्रिया देने की बात कही है। ‘स्पाइडर वेब’ नामक ड्रोन ऑपरेशन में यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 41 सैन्य विमानों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया, जिनमें रणनीतिक बमवर्षक शामिल हैं। हालांकि, इस हमले में कोई मानव क्षति नहीं हुई।
ब्रिटेन दे रहा सैन्य और आर्थिक समर्थन
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन को सालाना £3 बिलियन की सहायता दी जा रही है और दोनों देशों के बीच 100 साल का रक्षा सहयोग समझौता हुआ है। इसके तहत भविष्य में युद्ध विराम की स्थिति में शांति सैनिक तैनात करने की योजना भी बनाई जा रही है।

Share:

  • पाक के दोस्त तुर्की पर युद्ध से भी बड़ा खतरा, एर्दोगान को ठहराया कसूरवार ?

    Fri Jun 6 , 2025
    अंकारा। दुनिया के कई एशियाई देशों (Asian countries) की तरह तुर्की में भी जन्म दर तेजी से घट रहा है। इस बीच हाल ही में तुर्की (Turkee) के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने जन्म दर में गिरावट को युद्ध से भी बड़ा खतरा बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एर्दोगान यहां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved