img-fluid

डीजे वाले ने ले ली 8 साल के मासूस की जान, करंट से नाले में तड़पता रहा बच्चा

June 07, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior MP) में एक मासूम के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। चोरी की लाइट जलाने के लिए डीजे साउंड (DJ sound) का धंधा करने वालों ने बच्चे की जान ले ली। मुरार के तिकोनिया इलाके (Tikonia area) में डीजे और टेंट कारोबारी ने ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर नादान बच्चे को थमा दिया और उसे नाले में उतार दिया। यहीं करंट लगने से उसकी जान चली गई। सिर्फ इतना ही नहीं 45 मिनट तक 8 साल का मासूम करंट लगने के बाद नाली में तड़पता रहा और डीजे बजाने वाले वहां से भाग गए।

इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। हर किसी की आंखें नम है और घर में मां का रो-रो कर बुरा हाल है। एक डीजे वाले ने चोरी की बिजली जलाने की कोशिश में मासूम की जान तक की परवाह नहीं की और 20 का लालच देकर उसे करंट का तार पकड़ा कर नाले में उतार दिया। 8 साल का मासूम शिवा कुशवाह बिजली के तार को पड़कर नाले में उतर गया। उसे खतरे का अंदाजा नहीं था।


45 मिनट तक नाले में तड़पता रहा मासूम
मुरार की तिकोनिया में डीजे साउंड का कारोबार करने वाले दरिंदों ने मासूम को 20 रुपये का लालच देकर उसकी जेब में नोट रख दिया। इसके बाद बच्चे ने करंट का तार पकड़ लिया और ट्रांसफार्मर से डीजे के गोदाम तक नाले के रास्ते लाने लगा। इसी बीच उसका हाथ तार के खुले हुए हिस्से से चिपक गया और उसकी मौत हो गई। शिवा लगभग 45 मिनट तक नाले में पड़ा रहा। इसी बीच डीजे कारोबारी हेमंत और मनोज जाटव चाहते तो उसे जल्दी निकाल कर अस्पताल ले जाकर उसकी जान भी बचा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उसे तड़पता छोड़कर भाग गए। नाले में इतनी देर तक पड़े रहने से मासूम शिवा की जान चली गई।

यह पूरी घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे की है। मासूम शिवा अपने दोस्त नितिन के साथ नाले के पास खेल रहा था। नितिन साइकिल पर था और शिवा वहीं खड़ा था। तभी डीजे चलाने वाले हेमंत और मनोज आए। उन्होंने बच्चों से कहा की एक तरफ तार ट्रांसफार्मर से जुड़ गया है दूसरा किनारा पकड़ और नाले के नीचे से निकाल। बिजली विभाग ने डीजे कारोबारी के गोदाम की लाइट काट दी थी और वह अपने गोदाम में चोरी की बिजली जलाना चाहता था। इसलिए वह खंबे की बजाय नाले के नीचे से तार निकलना चाह रहा था जिससे कि कोई देख ना सके।

हेमंत और मनोज को जब यह लगा की तार ले जाने में खतरा है तो उसने मासूम शिवा की जेब में 20 रुपए का नोट रखकर उसे लालच में फंसा कर नाले में उतार दिया आखिरकार करंट लगने के बाद तड़प तड़प कर मासूम की जान चली गई।

दोनों आरोपी हिरासत में
घटना के बाद सीएसपी राजीव जांगले का कहना है कि ने डीजे कारोबारी को हिरासत में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।इस घटना में कहीं ना कहीं लापरवाही बिजली विभाग की भी दिखाई दे रही है। ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खुले हुए हैं और कनेक्शन के तार लटक रहे हैं। कुछ लोग यहां से अभी भी तार जोड़कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। घटना के सीसीटीवी से जो वीडियो मिला है उसमें मासूम शिवा का 7 साल का दोस्त नितिन साइकिल पर दिख रहा है। इस घटना के बाद वो सदमे में है। यह दोनों ही बच्चे अक्सर साथ में खेला करते थे, लेकिन चोरी की बिजली जलाने वालों ने एक बच्चे की जान ले ली।

Share:

  • इंग्लैंड में टीम इंडिया को देखने कोई नहीं आया, विराट कोहली के रिटायरमेंट का साइड-इफेक्ट

    Sat Jun 7 , 2025
    डेस्क: भारतीय टीम (Indian Team) पांच टेस्ट मैचों (Test Match) की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच चुकी है. शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई में युवा टीम इस बार इंग्लैंड में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) के बाद टीम इंडिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved