img-fluid

आउट होने के बावजूद कुछ सेकंड तक क्रीज पर रुके यशस्वी, फैसले पर जताई नाराजगी

June 07, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) ए और इंग्लैंड (England) लायंस के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच (Test Match) के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अंपायर के फैसले से नाराज दिखे। यशस्वी और केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पारी का आगाज किया, लेकिन यशस्वी जल्द ही पवेलियन लौट गए। यशस्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि वह एलबीडब्ल्यू के निर्णय से खुश नहीं है।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शतक और ध्रुव जुरेल के अर्धशतक की मदद से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में सात विकेट पर 319 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय तनुष कोटियान पांच और अंशुल कंबोज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड लायंस की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन, जॉर्ज हिल ने दो, फरहान अहमद और टॉम हेन्स ने एक-एक विकेट लिया है।


इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ए को यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में शुरुआती झटके लगे। आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद केएल राहुल भारत ए टीम से जुड़े और उन्होंने यशस्वी के साथ ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।

यशस्वी को क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया। वोक्स की गेंद यशस्वी के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। यशस्वी इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने अंपायर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गेंद बाहर जा रही है। हालांकि, ये अनौपचारिक टेस्ट था जिस कारण यशस्वी के पास अंपायर के फैसले को चुनौती देने का अधिकार नहीं था। आउट होने के बाद कुछ सेकेंड के लिए यशस्वी क्रीज पर ही खड़ रहे, लेकिन अंपायर के फिर आउट होने का इशारा करने पर गुस्से में पवेलियन लौटते दिखाई दिए।

Share:

  • बैटरी रीसाइक्लिंग ने हवा और मिट्टी को बना दिया जहरीला, इंसानों पर पड़ रहा बुरा असर

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्ली। बैटरी रीसाइक्लिंग (Battery recycling) के बढ़ते चलन ने हवा और मिट्टी (Air and soil) के साथ-साथ लोगों के भविष्य को भी जहरीला कर दिया है.बांग्लादेश (Bangladesh.) में यह एक बढ़ता हुआ कारोबार है लेकिन यह बच्चों की जान ले रहा है.बांग्लादेश (Bangladesh.) के जुनैद अख्तर (Junaid Akhtar.) की उम्र 12 साल है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved