img-fluid

कोलंबिया: रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे को मारी गई गोली

June 08, 2025

नई दिल्ली. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित कोलंबिया (Colombia) में चुनावी हिंसा का तांडव देखने को मिला. राजधानी बोगोता (Bogota) में शनिवार को विपक्षी कंजरवेटिव डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सीनेटर (Senator) और आगामी 2026 के चुनाव के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बे (Miguel Uribe Turbay) पर चुनावी प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हुआ.


चुनाव प्रचार के दौरान मिगुएल पर किसी शख्स ने गोली चला दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. जैसे ही मिगुएल घायल हुए उनके समर्थकों और पुलिस ने उन्हें उठाकर एंबुलेंस में लेटाया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया.

एंबुलेंस में मिगुएल में लेटाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि उनका काफी खून बह गया. जब उन्हें एंबुलेंस में लेटाया जा रहा था तो उनके शरीर से खून सड़क पर गिरते नजर आया. लोग चिखते नजर आए.

कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है कि क्या अन्य लोग भी इस घटना में शामिल थे. राष्ट्रपति कार्यालय ने हिंसा की निंदा की है.

डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी ने बयान जारी कर बताया है कि मिगुएल को पीठ में गोली लगी है. हालांकि, पार्टी ने ये नहीं बताया कि अभी उनकी हालत कैसी है.

अमेरिका ने हमले पर क्या कहा?
ट्रंप प्रशासन के सचिव मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि अमेरिका सीनेटर मिगुएल उरीबे की हत्या के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा करता है. यह हमला लोकतंत्र के लिए सीधा खतरा है. यह हमला कोलंबियाई सरकार के हाई लेवल से आने वाली हिंसक वामपंथी बयानबाजी का परिणाम है.

कौन हैं मिगुएल उरीबे तुर्बे?
मिगुएल उरीबे तुर्बे कोलिंबया के जाने माने हस्ती हैं, जो कि एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता मिगुएल उरीबे व्यवसायी और संघ नेता थे. उनकी माता डायना टरबे 90 के दशक की मशहूर पत्रकार रही हैं. उन्हें 1990 में मशहूर ड्रग कार्टेल नेता पाब्लो एस्कोबार के आदेश पर एक एक सशस्त्र समूह द्वारा किडनैप किया गया था. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मारी गई थीं.

Share:

  • बेसलाइन आयात शुल्क पूरी तरह खत्म करे अमेरिका... ब्रिटिश मॉडल के पक्ष में नहीं भारत

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्ली। भारत और अमेरिका (India and America) के बीच अर्ली हार्वेस्ट व्यापार समझौते (Early Harvest Trade Agreement) की दिशा में चल रही वार्ताओं में 10% बेसलाइन आयात शुल्क का मुद्दा (Baseline import duty issue) सबसे प्रमुख बन गया है। यह शुल्क ट्रंप प्रशासन ने 2 अप्रैल को सभी देशों से होने वाले आयात पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved