img-fluid

कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग पर किया हमला, डीजे की आवाज में दब गई चीख; तड़प-तड़प कर मौत

June 08, 2025

मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कुत्तों (Dog) के झुंड ने बुजुर्ग (Old Man) को नोच-नोच कर मार डाला. बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में ये घटना हुई. मृतक का नाम रामानंद शाह (Ramanad Shah) है. जब कुत्तों ने बुजुर्ग पर हमला किया तो उस समय पास में ही डीजे बज रहा था. डीजे की आवाज में बुजुर्ग की चीख दब गई और कोई मदद करने नहीं पहुंच पाया. इस घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बुजुर्ग मैदापुर स्थित लीची के बगीचे में जलावन (खाना पकाने के लिए लकड़ी) चुनने गए थे. इसी बीच, एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया. बुजुर्ग के शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला. बगल में डीजे बजने के कारण रामानंद के चिल्लाने की आवाज किसी ने समय पर नहीं सुनी. तड़प-तड़प कर मौके पर मौत हो गई.


जब तक आस-पास के लोग पहुंच पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं परिवार में कोहराम मच गया. शव देख परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. परिजन ने पोस्टमार्टम कराए बिना शव का गांव मे ही अंतिम संस्कार कर दिया.

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. उनके घर मिट्टी के चूल्हे पर जलावन से ही खाना बनता है. मुखिया पंकज चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग खाना खाकर जलावन चुनने गए थे. डीजे बजने के कारण चिल्लाने की आवाज नहीं सुनाई दी. जब तक लोग पहुचते तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. मृतक के पुत्र संजीत शाह ने बताया कि गांव मे शादी है. तेज आवाज में डीजे बज रहा था. पिता के चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं दी. जब तक लोग पहुंचे, तब तक मौत हो चुकी थी.

Share:

  • ISIS संदिग्ध ने किया गिरफ्तारी के वक्त नाबालिग होने का दावा, रची थी भारत को दहलाने की साजिश...

    Sun Jun 8 , 2025
    रांची। झारखंड (Jharkhand) का आईएसआईएस का संदिग्ध फैजान अंसारी (ISIS suspect Faizan Ansari) उर्फ फैज ने गिरफ्तारी के लगभग दो साल बाद गिरफ्तारी के समय खुद के जुवेनाइल (नाबालिग) होने का दावा किया है। इसको लेकर जुवेनाइल एक्ट (Juvenile Act) के तहत अदालत में याचिका दाखिल की है। जिसपर एनआईए की विशेष अदालत में सुनवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved