img-fluid

बेंगलुरु हादसे में जान गंवाने वाले बेटे की कब्र से लिपटकर फफक पड़े पिता, बोले-मैं भी यहीं रहना चाहता हूं…

June 08, 2025

बेंगलुरु. बेंगलुरु (Bangalore) के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल (IPL) जीत के जश्न के दौरान भगदड़ हुई थी. इसमें 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए. इसी हादसे में जान गंवाने वाले 21 साल के भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बीटी लक्ष्मण अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रोते हुए दिख रहे हैं.



वीडियो में बीटी लक्ष्मण ये कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ न हो, मैं अब कहीं और नहीं जाना चाहता, मैं भी यहीं रहना चाहता हूं. उन्हें दो लोग उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका दुख छलक उठता है, उन्होंने कहा कि कोई भी पिता ऐसा दिन न देखे जैसा मैं देख रहा हूं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे और अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के बाहर जश्न में शामिल होने आए थे. इसी दौरान भगदड़ मची और हादसे में उनकी जान चली गई. इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची समेत कुल 11 लोगों की मौत हुई.

बता दें कि बेंगलुरु में 4 जून को च‍िन्नास्वामी स्टेडियम के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की व‍िक्ट्री परेड से पहले जो कुछ हुआ, उसने तमाम क्रिकेट फैन्स का द‍िल छलनी कर दिया, स्टेडियम के अंदर जश्न चलता रहा, वहीं बाहर लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान गंवाते रहे. इस पूरे मामले में सामने आया कि RCB ने इस व‍िक्ट्री परेड के ल‍िए जल्दबाजी की, लेकिन पुल‍िस तैयार नहीं थी. पूरे मामले में हाईकोर्ट को भी दखल देना पड़ा और 10 जून को रिपोर्ट देने की बात कही है. यहां तक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने तो पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ ल‍िया.

इस मामले में सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को भगदड़ का जिम्मेदार माना था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे. बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था.

Share:

  • Peru: अमेजन के जंगल में घूमने आए अमेरिकी पर्यटक की खास चाय पीने से मौत

    Sun Jun 8 , 2025
    पेरू। दुनिया के अलग-अलग देशों में कई तरह की चाय बनाई जाती है। इंसानों के लिए यह एक मजेदार पेय पदार्थ है। हालांकि इसी मजेदार पेय पदार्थ (Fun drinks.) ने पेरू में आध्यात्मिक पर्यटन (Spiritual tourism in Peru) करने आए एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) की जान ले ली। दरअसल, 41 वर्षीय आरोन वेन अमेजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved