
इंदौर। लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए आज से टिकट लगना शुरू हो गया है, जिसके चलते तफरीह की भीड़ छंटती नजर आ रही है। आज सुबह टिकट काउंटर शुरू होने के बाद 45 मिनट में केवल 32 लोगों ने टिकट खरीदे। जब से मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई है, तब से उसे सात दिन के लिए फ्री रखा गया था। अब आज से मेट्रो ट्रेन में आने और जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेकर सफर शुरू हुआ है। गांधीनगर के देवी अहिल्याबाई स्टेशन से चलने वाली मेट्रो ट्रेन पांच स्टेशन तक जाती है और वापस आती है।
अब आज से इस ट्रेन का सफर टिकट वाला हो गया है। पहले स्टेशन से पांचवें स्टेशन तक जाने का टिकट 8 रुपए है। इस पांचवें स्टेशन पर जाने के बाद आपको ट्रेन से उतरकर फिर से टिकट लेना पड़ेगा, तब जाकर आप वापस ट्रेन में सवार होकर पहले स्टेशन तक आ सकेंगे। यदि बीच के किसी स्टेशन पर उतरना है तो उसके लिए 5 रुपए का टिकट लेना होगा। वैसे तो यह टिकट बहुत कम राशि का है, लेकिन अब टिकट शुरू हो जाने के कारण मेट्रो में केवल जरूरतमंद लोग ही सफर करेंगे।
पिछले रविवार को शुरू हुई मेट्रो ने सन्डे मेट्रो का दिन मनाया और इस कदर मुफ्तखोरों की भीड़ थी कि प्रवेश स्थल पर पैर रखने की जगह नहीं थी, लेकिन एक सप्ताह बाद आए पहले फेरे में सशुल्क की यात्रा के लिए लगभग 50-60 लोग ही पहुंचे। 1 जून से शुरू हुई निशुल्क सफर का आज समापन हुआ आज तक लगभग 1 लाख से अधिक इंदौर वास मेट्रो में सफर करने पहुंचे। लेकिन जैसे ही शुल्क की शुरुआत हुई यात्रियों की संख्या में कमी आ गई है।
पहले दिन 26 हजार से ज्यादा लोगों ने किया सफर
शहर में शुरू हुई मेट्रो ट्रेन की पहली नि:शुल्क यात्रा का 26 हजार से ज्यादा लोगों ने आनंद लिया और यह भीड़ कल तक कायम रही और इन दिनों में 19 हजार से लेकर 20 हजार लोगों ने हर दिन मुफ्त ट्रेन का सफर किया। अब आज से सशुल्क यात्रा शुरू हुई है। हालांकि उसका टिकट बेहद कम है, लेकिन उसके बावजूद अब मेट्रो ट्रेन में जरूरतमंद लोग ही नजर आएंगे। आज सन्डे होने के कारण कुछ तादाद बढ़ सकती है, लेकिन कल से इस ट्रेन में सामान्य यात्रा शुरू हो जाएगी।
महंगा पड़ेगा संचालन
चूंकि फिलहाल मेट्रो का सफर गांधीनगर से टीसीएस चौराहा तक ही है और इसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बेहद सीमित होने के चलते मेट्रो का संचालन सरकार को बेहद महंगा पड़ेगा। यात्री चाहे जितने हों, ट्रेनों का फेरा लगाना जरूरी होगा और ऐसे में मेट्रो संचालन का खर्च घट नहीं सकेंगे, लेकिन आमदनी न के बराबर होगी।
किस दिन कितने लोगों ने सफर किया
1 जून 26803
2 जून 16071
3 जून 19701
4 जून 20534
5 जून 21179
6 जून 19215
7 जून 19798
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved