
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के बेटे अभिमन्यु यादव (Abhimanyu Yadav) की सगाई आज हो गई. सीएम ने इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सगाई समारोह की फोटो के साथ जानकारी शेयर की है.
इस मौके पर सीएम के रिश्तेदारों और करीबियों ने उपस्थित होकर बधाई दी. मेहमानों ने डॉ अभिमन्यु यादव के सगाई समारोह में शामिल होकर नवयुगल को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. वीडी शर्मा ने भी यह जानकारी अपने एक्स हैंडल से शेयर की है.
सीएम मोहन यादव के बेटे की सगाई एमपी के खरगोन के ही रहने वाले दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता यादव के साथ हुई है. इस दौरान परिवार में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला. सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव भी इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि सीएम की होने वाली बहू भी डॉक्टर हैं.
सीएम ने एक्स पर लिखा, ”बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिताश्री और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के दिनेश यादव की सुपुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई. इस पुनीत, पावन मंगल बेला पर सभी वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया, स्वजनों ने बधाइयां दीं, आप सभी का हृदय से आभार, अभिवादन”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved