img-fluid

ईश्वरन-राहुल ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए को 184 रन की बढ़त

June 09, 2025

नई दिल्‍ली । भारत ए(India A) ने दूसरे अनौपचारिक क्रिकेट टेस्ट(Unofficial cricket tests) के तीसरे दिन इंग्लैंड लॉयंस (england lions)के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट पर 163 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 184 रन तक पहुंचाया। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। ईश्वरन (80 रन, 92 गेंद, 10 चौके) और राहुल (51 रन, 64 गेंद, नौ चौकों) ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने पर ध्रुव जुरेल छह, जबकि नितीश कुमार रेड्डी एक रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (70 रन पर चार विकेट) के चार विकेट से भारत ए ने इंग्लैंड लॉयन्स को 327 रन पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 21 रन की बढ़त बनाई। भारत ए ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे।

यशस्वी का नहीं चला बल्ला

दूसरी पारी में भारत ए की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल 12 गेंद में पांच रन बनाने के बाद जॉर्ज हिल (18 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर जेम्स रेव को कैच दे बैठे। ईश्वरन और पहली पारी में शतक जड़ने वाले राहुल ने इसके बाद पारी को संभाला। राहुल ने क्रिस वोक्स (31 रन पर दो विकेट) के लगातार ओवरों में चौके मारे जबकि ईश्वरन ने जोश टंग पर लगातार दो चौके जड़े।

राहुल-ईश्वरन ने लगाई फिफ्टी

ईश्वरन ने जॉर्ज हिल पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। राहुल ने एडी जैक (35 रन पर एक विकेट) पर चौके के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन दो गेंद बाद इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर जोश टंग को कैच दे बैठे। भारत के रनों का शतक 23वें ओवर में पूरा हुआ। ईश्वरन ने अगले ओवर में जैक की गेंद पर दो रन के साथ 68 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

करुण नायर (15) ने भी जैक पर दो चौके मारे जबकि फरहान अहमद की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन फिर वोक्स की गेंद पर टॉम हेन्स को कैच दे बैठे। वोक्स ने इसके बाद ईश्वरन को बेन मैकिनी के हाथों कैच कराके भारत ए को चौथा झटका दिया।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की और सुबह के सत्र में एक समय सिर्फ 10 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (56 रन पर दो विकेट) और तुषार देशपांडे (62 रन पर दो विकेट) ने खलील का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

खलील ने झटके चार विकेट


सुबह के सत्र में जोर्डन कॉक्स (45) और कप्तान जेम्स रेव (10) ने मेजबान टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। कॉक्स ने शारदुल ठाकुर पर चौका जड़ा लेकिन खलील ने दिन के पांचवें और पारी के 51वें ओवर में उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके अर्धशतक से वंचित किया।

खलील ने 55वें ओवर में कप्तान रेव को करुण नायर के हाथों कैच कराया और फिर अगली गेंद पर यॉर्कर पर जॉर्ज हिल (00) को बोल्ड किया। खलील ने अगले ओवर में क्रिस वोक्स (05) को विकेट के पीछे कैच कराके इंग्लैंड लॉयन्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। फरहान अहमद (24)और मैक्स होल्डन (07) ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की और विकेटों के पतन पर विराम लगाया।

देशपांडे ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी की और होल्डन उनकी तेजी से अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेल गए। फरहान और जोश टंग (नाबाद 36) ने हालांकि इसके बाद लंच तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। लंच के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने फरहान को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। फरहान ने 87 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे।

टंग और अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे 19 साल के एडी जैक (16) ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 48 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। कंबोज ने जैक को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। टंग ने 61 गेंद की अपनी नाबाद पारी में तीन चौके मारे।

Share:

  • हाई-स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया, 9 गेंद पहले जीता मैच; टी20 सीरीज पर भी कब्जा

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले(second T20 match) में वेस्टइंडीज(West Indies) को नौ गेंदे शेष रहते चार विकेट(Four wickets) से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved