img-fluid

नोएडाः मामूली विवाद में आपस में भिड़े महिलाओं के गुटे, जमकर चले लात-घूंसे

June 09, 2025

ग्रेटर नोएडा। पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी (Purvanchal Heights Society) में एक मामूली कार टक्कर ने ऐसा तूफान मचाया कि दो महिला गुटों (two female groups) के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह हंगामा इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। इस झगड़े में दादरी से भाजपा विधायक की बेटी का नाम भी सामने आया है, जिसने मामले को और सनसनीखेज बना दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


क्या था पूरा माजरा?
सूरजपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोसाइटी की रहने वाली जयश्री ने बताया कि शनिवार को वह सोसाइटी के बाहर बाजार गई थीं। वहां उनकी कार पीछे हटाते समय रेखा नाम की एक अन्य महिला की कार से हल्की सी टच हो गई। बस, यहीं से कहानी ने ड्रामेटिक मोड़ लिया। दोनों महिलाएं सोसाइटी लौटीं, लेकिन गुस्सा ठंडा होने के बजाय और भड़क गया। रेखा अपनी तीन सहेलियों के साथ, जिनमें कथित तौर पर विधायक की बेटी प्रियंका भी शामिल थीं, जयश्री के घर पहुंच गईं। आरोप है कि इसके बाद जयश्री के साथ मारपीट हुई। जयश्री का कहना है कि बीच-बचाव करने आई उनकी बेटियों के साथ भी गाली-गलौज की गई।

मारपीट का यह तमाशा यहीं खत्म नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस झगड़े को और हवा दी। जयश्री की शिकायत पर पुलिस ने रेखा, प्रियंका और दो अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उधर, रेखा ने भी पलटवार करते हुए जयश्री पर कार टक्कर मारने, हाथापाई और गाली-गलौज का आरोप लगाकर मुकदमा ठोक दिया। अब पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि आखिर हकीकत क्या है।

इस बीच दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा है कि उनकी बेटी इस सोसाइटी में रहती है, लेकिन जिस गाड़ी की टक्कर हुई न तो वह उसमें थी और न ही झगड़े में शामिल है। राजनीतिक साजिश के तहत उनकी बेटी का नाम लिया जा रहा है। इस झगड़े से उसका लेना-देना नहीं है। पुलिस जांच में यह साफ हो जाएगा।

Share:

  • शिवसेना नेता अशोक धोडी की हत्या के पांच महीने बाद आरोपी भाई गिरफ्तार, खदान में मिला था शव

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । पालघर के शिवसेना नेता अशोक धोडी(Shiv Sena leader Ashok Dhodi) के अपहरण और हत्या (Kidnapping and murder)के बाद करीब पांच महीने से फरार आरोपी(absconding accused) उनके भाई अविनाश धोडी(Avinash Dhodi) को रविवार को तड़के सिलवासा से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved