
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) को जान से मारने की धमकी दी गई है। खबर है कि एक्यूएपी यानी अल कायदा इन अरबियन पेनिन्सुला (Al Qaeda in Arabian Peninsula) ने ट्रंप को मारने का संदेश जारी किया है। हालांकि, इसे लेकर अमेरिका (America) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, लिस्ट में ट्रंप के अलावा उनकी सरकार के और लोगों के भी नाम हैं। सामने आए वीडियो में इस धमकी की वजह गाजा में हो रही हिंसा को बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल कायदा की यमन शाखा ने ट्रंप, अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) को इजरायल-हमास युद्ध में भूमिका के लिए मारने की धमकी दी है। मार्च 2024 में एक्यूएपी की कमान संभालने वाले साद बिन अतफ अल अव्लाकी की तरफ से एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। इसमें उसने कहा, ‘गाजा में जो हमारे लोगों के साथ हुआ और हो रहा है, उसके बाद कोई सीमा रेखा नहीं है।’
करीब आधे घंटे के इस वीडियो में ट्रंप और मस्क के अलावा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रूबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के चेहरे नजर आ रहे हैं। इनके अलावा मिस्र, जॉर्डन और खाड़ी के अरब देशों में नेताओं को मारने की अपील की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्यूएपी चीफ ने अमेरिका में रहने वाले लोगों से गाजा में हो रहे युद्ध का बदला लेने की अपील की है।
अल कायदा की है सबसे खतरनाक ब्रांच
एक्यूएपी को अल कायदा की सबसे खतरनाक शाखा माना जाता है। अल अव्लाकी पर अमेरिका ने 60 लाख डॉलर के इनाम का ऐलान किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved