
डेस्क: पंचायत 4 (‘Panchayat 4’) ओटीटी (OTT) की मच अवेटेज सीरीज (Avetz Series) है. इस शो के चौथे सीजन (Season) की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज (Release) का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स (Makers) ने कहा था कि अगर फैंस इसकी जल्द रिलीज चाहते हैं तो वोटिंग (Voting) करें. अब मेकर्स ने पंचायत 4 की नई रिलीज डेट आज अनाउंस कर दी है.
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने पंचायत को तय तारीख 2 जुलाई से पहले रिलीज करने के लिए फैंस से वोट करने के लिए कहा था. वहीं फैंस ने भी चौथे सीजन की जल्द रिलीज के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की. बीते दिन प्राइम वीडियो द्वारा एक क्लिप जारी की गई थी जिसमें लिखा था शुक्रिया फॉर वोटिंग वोटिंग अब होगा पंचायत वॉचिंग वॉचिंग. साथ में लिखा गया था, ” फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइये. नया सीजन जल्द आ रहा है.”
ऐसे में वादे के मुताबिक मेकर्स ने पंचायत 4 की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. इस सीरीज को अब आप 24 जून से देख सकेंगे. मेकर्स ने ट्रेलर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है. कैप्शन में लिखा गया है, “शुरू हो चुका है इलेक्शन, मंजू देवी या क्रांति देवी किसकी होगी सिलेक्शन, पंचायत ऑन प्राइम वीडियो पर 24 जून से.”

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved