img-fluid

केन्या सड़क हादसा: बस के खाई में गिरने से 5 भारतीयों की गई जान, 27 लोग घायल

June 11, 2025

दोहा। केन्या (Kenya) में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 5 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) की मौत हो गई है। ये लोग कतर (Qatar) में रह रहे थे और छुट्टियां मनाने के लिए केन्या गए थे। हादसे की जानकारी दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कतर से 28 भारतीयों का एक समूह केन्या की यात्रा पर था, जहां बस दुर्भाग्यपूर्ण रूप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वो सफर कर रहे थे।’’ नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौके पर हैं और हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।


नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम न्यांदरुआ काउंटी में ओल जोरोरोक-नाकुरु रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हैं, जिसमें 5 भारतीय नागरिकों की जान चली गई।’ उच्चायोग ने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उच्चायोग की काउंसलर टीम (Consular Team) मौके पर है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।”

Share:

  • RCB फ्रेंचाइजी खरीदने की अफवाहों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का अजीबोगरीब बयान

    Wed Jun 11 , 2025
    डेस्क। IPL का खिताब RCB ने पहली बार जीता और इसके एक दिन बाद ही IPL ट्रॉफी जीतने के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कर्नाटक सरकार और RCB मैनेजमेंट की काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved