img-fluid

राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया

June 11, 2025


नई दिल्ली । राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया (Celebrated his 78th Birthday) । पूर्व सीएम के जन्मदिन पर बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शुभकामनाएं दी हैं।


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लालू और तेजस्वी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे भारतीय राजनीति की अग्रणी शक्ति रहे हैं, जिन्होंने हाशिए पर पड़े लोगों को सत्ता के केंद्र में रखा। मंडल आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन को मजबूती से आगे बढ़ाकर और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर उन्होंने सामाजिक न्याय पर राष्ट्रीय विमर्श को नया रूप दिया। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।”

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “गरीबों, शोषितों और वंचितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, राजद सुप्रीमो आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं।“

तो बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।“

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपना आदर्श बताया। एक्स पर रोहिणी ने लिखा, “हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे पापा।”

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। ईश्वर से आपकी दीर्घायु एवं सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहने की प्रार्थना है।“

Share:

  • यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे माता वैष्णो देवी के दर्शन का अवसर मिला - जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

    Wed Jun 11 , 2025
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Former Chief Minister of Jammu and Kashmir Farooq Abdullah) ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि (It is my good fortune that) मुझे माता वैष्णो देवी के दर्शन का अवसर मिला (I got the opportunity to visit Mata Vaishno Devi) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved