img-fluid

शुभेंदु अधिकारी का आरोप, कहा- हिंदुओं के घर-दुकानें लूटी गई, ममता सरकार में पुलिस भी असुरक्षित

June 12, 2025

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (BJP leader Shubhendu Adhikari) ने ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) पर तीखा हमला बोला है। शुभेंदु ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। हिंदुओं के घर और दुकानें लूटी जा रही हैं। यह हाल सिर्फ एक नहीं कई जिलों का है। उन्होंने ऐलान किया कि मामले को कोलकाता हाई कोर्ट में उठाया जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि महेशतला, मेटियाब्रुज और रवींद्र नगर पुलिस जिले में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उनकी दुकानें और घर लूटे गए हैं। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, कई गाड़ियां भी फूंकी गईं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।”

एएनआई ने शुभेंदु अधिकारी के हवाले से कहा कि “बंगाल में आम पुलिसकर्मी और हिंदू दोनों सुरक्षित नहीं हैं” । शुभेंदु ने राज्य सरकार से अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की, ताकि पुलिस और हिंदुओं दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


हाईकोर्ट में उठाएंगे मुद्दा
शुभेंदु ने आगे कहा कि ये मुद्दा वे विधानसभा में कल जोरदार तरीके से उठाएंगे, साथ ही कोलकाता हाईकोर्ट की विशेष पीठ में याचिका भी दायर करेंगे। इससे पहले भी शुभेंदु बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कई बार मुद्दा उठा चुके हैं।

पहले भी ममता पर हमला बोल चुके शुभेंदु
अप्रैल में, शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि मुर्शिदाबाद जिला के ढुलियन इलाके में 400 से अधिक हिंदू अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए थे। उन्होंने कहा कि यह स्थिति “ट्रिनामूल कांग्रेस की साज़िश” का नतीजा है और उन्होंने तेजी से अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की थी। जनवरी में भी शुभेंदु ने कहा था कि बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमले “बांग्लादेश-स्टाइल” की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

Share:

  • यूपी : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को देना होगा 4 करोड़ 64 लाख का जुर्माना, जानें...

    Thu Jun 12 , 2025
    लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता (Senior Leaders) मोहम्मद आजम खान (mohammad azam khan) के बेटे (son) और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के खिलाफ रामपुर के कलेक्टर ऑफिस से 4 करोड़ 64 लाख रुपये की वसूली के लिए आरसी (Recovery Certificate) जारी कर दी गई है. रामपुर के एडीएम (फाइनेंस) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved