img-fluid

कोई जरूरत नहीं… हादसे के बाद भी 787 फ्लाइट की उड़ान पर रोक नहीं लगाएगा ; क्या बोली कंपनी?

June 13, 2025

नई दिल्‍ली । अहमदाबाद(Ahmedabad) में हुई भयावह एयर इंडिया विमान दुर्घटना(Air India plane crash) के बाद, अमेरिका के शीर्ष परिवहन अधिकारियों(Transport Officials) ने कहा है कि अभी के लिए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानों को रोकने की कोई तात्कालिक आवश्यकता नहीं है। गुरुवार को अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी और एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के कार्यवाहक प्रशासक क्रिस रोशेलो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना से जुड़े वीडियो क्लिप्स देखे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई तकनीकी या सुरक्षा डेटा नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि विमान मॉडल (बोइंग 787) में ही कोई अंतर्निहित खराबी है।

“जमीन पर जांच जरूरी, वीडियो देख कर निर्णय नहीं”


सीन डफी ने कहा, “उन्हें जमीन पर जाकर जांच करनी होगी। लेकिन फिलहाल, यह निष्कर्ष निकालना बहुत जल्दबाजी होगी। लोग वीडियो देखकर अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ, लेकिन यह कभी भी एक मजबूत या समझदारी भरा तरीका नहीं होता।” डफी ने यह भी बताया कि एफएए और एनटीएसबी (नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड) बोइंग और इंजन निर्माता जीई एयरोस्पेस के साथ मिलकर इस दुर्घटना की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। अमेरिका की एक विशेषज्ञ टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है ताकि स्थानीय अधिकारियों की जांच में सहयोग कर सके।

“अगर कोई जोखिम सामने आया, तो कार्रवाई की जाएगी”

क्रिस रोशेलो ने कहा, “जैसे-जैसे हम जांच की दिशा में आगे बढ़ेंगे, अगर हमें किसी भी तरह का सुरक्षा संबंधी जोखिम नजर आता है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे और उन जोखिमों को कम करने के उपाय करेंगे।” डफी ने स्पष्ट किया कि अमेरिका भारत में हो रही जांच में हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं कि यदि जरूरत हो तो और विशेषज्ञ भेजें ताकि हमारे पास वह सटीक डेटा हो जो हमें यह सुनिश्चित करने में मदद करे कि यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जैसा कि हमेशा होता है, सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी कारण हम एनटीएसबी के साथ मिलकर भारत की जांच में सहायता कर रहे हैं।”

“तथ्य के आधार पर करेंगे कार्रवाई”

डफी ने यह भी कहा कि “अगर जांच से कोई भी सुरक्षा सिफारिश निकलती है, तो हम उसे तुरंत लागू करेंगे। हम केवल तथ्यों के आधार पर काम करेंगे और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।” एफएए के कार्यवाहक प्रशासक रोशेलो ने भी कहा कि एफएए बोइंग और जीई के साथ मिलकर हर उपलब्ध डेटा की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रहा है।

फिलहाल बोइंग 787 के उड़ानों को हरी झंडी

इस बीच, अमेरिका की ओर से बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को लेकर कोई उड़ान प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि वे इस दुर्घटना की तह तक जाएंगे और यदि कोई खतरा सामने आता है तो उसे दूर करने में देर नहीं की जाएगी।

Share:

  • इजरायल के हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड चीफ हुसैन सलामी की मौत, कई बड़े अफसर बने निशाना

    Fri Jun 13 , 2025
    नई दिल्ली. ईरान (Iran) पर इजरायल (Israel) ने हमला किया है, राजधानी तेहरान (Tehran) पर बम बरसाए गए. ईरान ने भी इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है, दोनों देशों के बीच युद्ध (war) जैसे हालात बन गए हैं. दोनों ओर से लगातार हमले और पलटवार हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved