img-fluid

इजराइल-ईरान जंग का भारत पर असर, वापस लौट रहीं फ्लाइट

June 13, 2025

डेस्क: इजराइल (Israel) की तरफ से ईरान (Iran) में हुए हमले के कारण दोनों ही देशों ने अपने-अपने एयरस्पेस (Airspace) बंद कर दिए हैं. इसके कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. भारत (India) की तरफ से जाने वाली कई उड़ाने वापस आ रही हैं. मुंबई (Mumbai) से लंदन जा रही AIC129 फ़्लाइट मुंबई वापस लौट रही है, जबकि कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय फ़्लाइट्स (International Flights) को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है.

एयर इंडिया यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान कर रही है. यात्रियों को परेशानी के लिए क्षमा याचना करते हुए, एयर इंडिया रिफंड की सुविधा भी दी है.


ईरान और इजराइल के बीच के मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा हेतु कदम उठाया गया है. एयर इंडिया ने कई उड़ानों को डायवर्ट किया है तो कई उड़ानों को उनके मूल स्थान यानी जहां से उड़ान भरी थी वहीं वापस भेजा जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को ऑप्शनल फ्लाइट की सुविधा के साथ ही रहने का भी इंतेजाम किया जा रहा है.

ये उड़ानें हुई डायवर्ट

  • AI130 लंदन हीथ्रो-मुंबई वियना डायवर्ट किया गया.
  • AI102 न्यूयॉर्क-दिल्ली शारजाह डायवर्ट किया गया.
  • AI116 न्यूयॉर्क-मुंबई जेद्दा डायवर्ट किया गया.
  • AI 2018 लंदन हीथ्रो-दिल्ली मुंबई डायवर्ट किया गया.
  • AI129 मुंबई-लंदन हीथ्रो मुंबई वापस आ रहा है.
  • AI 119 मुंबई-न्यूयॉर्क मुंबई वापस आ रहा है.
  • AI103 दिल्ली-वाशिंगटन दिल्ली वापस आ रहा है.
  • AI106 नेवार्क-दिल्ली दिल्ली वापस आ रहा है.
  • AI188 वैंकूवर-दिल्ली जेद्दा डायवर्ट किया जा रहा है.
  • AI101 दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्रैंकफर्ट/मिलान.
  • AI126 शिकागो-दिल्ली जेद्दाह की ओर मोड़ा जा रहा है.
  • AI132 लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु शारजाह की ओर डायवर्ट किया जा रहा है.
  • AI2016 लंदन हीथ्रो-दिल्ली वियना की ओर डायवर्ट किया जा रहा है.
  • AI104 वाशिंगटन-दिल्ली वियना की ओर डायवर्ट किया रहा है.
  • AI190 टोरंटो-दिल्ली फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट किया रहा है.
  • AI189 दिल्ली-टोरंटो दिल्ली की ओर लौट रहा है.

Share:

  • आजमगढ़ में 40 हिंदू परिवार खुद को कर रहे असुरक्षित महसूस, ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाकर दी पलायन की चेतावनी

    Fri Jun 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) में मुबारकपुर क्षेत्र (Mubarakpur area) के छोटा पुरा में 40 हिंदू परिवारों (Hindu Families) ने खुद को असुरक्षित बताया। उन्होंने पलायन करने की चेतावनी दते हुए अपने घरों के दरवाजों पर ‘घर बिकाऊ हैं’ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। बम्हौर गांव में तीन जून को राकेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved