img-fluid

अमिताभ बच्चन ने दो घंटे में खत्म किए थे 7 शूट, बोले मैंने हमेशा…

June 13, 2025

मुंबई। सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने दो घंटे में पांच ऐड फिल्म्स और दो फोटो शूट्स (Photo Shoots) को दो घंटे में पूरा कर लिया था। अमिताभ ने बताया कि इस वजह से डायरेक्टर ने उनसे मजाक में कहा था कि वो काम पर दूसरों के लिए गलत मिसाल पेश कर रहे हैं। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने अपना काम इतना जल्दी खत्म कर लिया था कि क्रू के लोग और डायरेक्टर हैरान रह गए थे।


अमिताभ ने शेयर किया किस्सा
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- “काम करते हुए…और इसका आनंद…लगभग दो घंटे में 5 फिल्में और दो फोटोशूट किए…बेशक वो एक ऐड के लिए थे, एक क्लाइंट के लिए…लेकिन फिर भी।”

‘काम करने के टेम्पलेट को बिगाड़ रहा हूं’
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपना काम इतना जल्दी खत्म कर लिया था कि क्रू के लोग और डायरेक्टर हैरान रह गए थे। उन्होंने लिखा- “क्रू और एक डायरेक्टर दोस्त ने मुझसे कहा- मैं काम करने के टेम्पलेट को बिगाड़ रहा हूं…उन्होंने मुझसे कहा…यदि आप पूरे दिन का काम आधे दिन के एक चौथाई हिस्से में खत्म करेंगे तो आपका क्लाइंट आपको एक दिन में निर्धारित फिल्मों से ज्यादा फिल्म बनाने के लिए देंगे…और ये सभी के लिए बुरी मिसाल कायम करेगा। ओह! मुझे ये बहुत पसंद है।”

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो इस तरह काम वर्कर्स की भलाई के लिए करते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इसी ब्लॉग में लिखा- “मैंने जन रुचि को कभी अपने ध्यान से उतरने नहीं दिया । मुझे जीवन में जो भी अवसर उसे जानने के लिए मिले हैं, मैंने उनका पूरा लाभ उगाया है …. मैंने अपना फ़ैसला हमेशा जन रुचि से मांगा है ”

Share:

  • अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन को मिस करने वाले यात्री बोले, "स्वामी नारायण भगवान ने बचा लिया.."

    Fri Jun 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad) में क्रैश हुए विमान (Plane Crash) में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में जारी है। अब इस घटना से जुड़ी की जानकारियां और लोगों की कहानियां सामने आ रही हैं। कई लोग ट्रैफिक (Traffic) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved