img-fluid

14 मिनट की हवा में उड़ गए बिजली-पानी, निगम और बिजली कंपनी की लापरवाही शहर पर भारी

June 13, 2025

  • कहीं सुबह आई बिजली तो कहीं देर रात तक अंधेरा रहा
  • तिलक नगर, गोयल नगर से लेकर साउथ तुकोगंज में रतजगा

इंदौर। कहीं पेड़ (Tree) गिरे तो कहीं ट्रांसफार्मर (Transformer) तबाह हो गए। विद्युतकर्मियों (Electricians) के साथ निगम का दल रातभर बिजली लाइनों (Power lines) पर झूलते पेड़ों को हटाकर विद्युत प्रवाह (electric current) शुरू कराने के लिए जद्दोजहद करता रहा और आलम यह रहा कि शहर के कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा रहा तो कहीं सुबह बिजली आई।



गोयल नगर, सकेत नगर, बिजली नगर, बंगाली चौराहा, महावीर नगर, शक्तिनगर, चमेली पार्क, आशीष नगर क्षेत्र में सुबह 5 बजे बिजली सप्लाय सुचारु हो पाया, जबकि मनोरमागंज से जुड़े साउथ तुकोगंज इलाके सहित कई क्षेत्रों में सुबह 8 बजे तक भी बिजली सप्लाय नहीं होने से भारी नाराजगी देखी गई। रात 2 बजे नेहरू स्टेडियम, व्हाइट चर्च, कृषि कॉलेज क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारु हो पाई। कल दोपहर तेज हवा, आंधी का सबसे ज्यादा दबाव पूर्वी क्षेत्र में दिखा। गोयल नगर, तिलक नगर, पालदा सहित चार स्थानों पर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही दर्जनभर से ज्यादा खंभे टूटे या तिरछे हो गए। इन क्षेत्रों में रातभर लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा । तिलक नगर बिजली झोन पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती रही। ऐसी ही स्थिति पालदा इंडस्ट्री एरिया में भी रही। यहां एक ट्रांसफार्मर और बिजली लाइन पर बड़ा टीन शेड आ गिरा, जिससे कई क्षेत्रों में रातभर बिजली नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

40 टंकियां पूरी तरह खाली, एक दर्जन अधूरी भर पाईं
तेज हवा, आंधी के चलते जलूद में भी फाल्ट होने से नर्मदा का पानी सप्लाय नहीं हो सका, जिसके चलते आज सुबह शहर के प्रमुख क्षेत्रों की 40 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और एक दर्जन टंकियां अधूरी भर पाईं। कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिए गर्मी के दौरान परेशान होते रहे। आए दिन जलूद में हो रही खराबी के चलते शहर में पानी सप्लाय प्रभावित होता है और लोग पानी के लिए परेशान होते हैं। दो दिन पहले भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। अब कल फिर जलूद में हुए फाल्ट के बाद आज सुबह 40 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और एक दर्जन टंकियां अधूरी भर पाईं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक आज दोपहर तक सुधार कार्य पूरा होने की संभावना है।

मनोरमागंज जोन में सबसे खराब हालत
कल वैसे तो पूरे शहर में ही स्थिति बिगड़ गई और इस स्थिति को संभालने में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पूरी तरह से नाकाम रही। इसमें भी सबसे ज्यादा खराब हालत तो मनोरमागंज जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रही। तिलक नगर के कार्यालय को आधी रात को लोगों ने घेर लिया तो वहां सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा। आज सुबह तक भी इस क्षेत्र में बिजली की सप्लाय शुरू नहीं हो पाई। गीता भवन से लगा हुआ सेवा सरदार नगर और उसके आसपास का क्षेत्र भी कल शाम से बिजली के आने का इंतजार कर रहा है। अधिकारियों के निवास वाला रेसीडेंसी एरिया कल दोपहर में बिजली जाने के बाद रात को 1.30 बजे बिजली व्यवस्था सुचारू हुई।

Share:

  • चरनोई की जमीन पर काट डाली कॉलोनी, तीन कलेक्टर बदले, 80 प्लाट का आंकड़ा 500 पार

    Fri Jun 13 , 2025
    आंगनवाड़ी और पानी की टंकी के लिए पंचायत तलाश रही जमीन, शिकायत और कार्रवाई के बावजूद हौसले बुलंद इंदौर। ग्राम बिहाडिय़ा सहित शहर की कई शासकीय जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर स्लाटिंग की जा रही है और वहीं अब इन कालोनियों को वैध घोषित करवाने के लिए पंच-सरपंच पर भी दबाव बनाया जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved