img-fluid

महज 38 मिनट ने कोटा के मयंक सेन को मौत के मुंह से बचा लिया

June 13, 2025


अहमदाबाद । महज 38 मिनट (Just 38 Minutes) ने कोटा के मयंक सेन (Kota’s Mayank Sen) को मौत के मुंह से बचा लिया (Saved from the Jaws of Death) ।

कोटा के एक व्यापारी के बेटे मयंक सेन के लिए अहमदाबाद की वह दोपहर जिंदगी और मौत के बीच का सबसे बड़ा इम्तिहान बन गई। मयंक, जो बीजे मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष के छात्र हैं, हर दिन की तरह गुरुवार को भी दोपहर 12:40 बजे मैस पहुंचे। वहीं मैस… जिसकी पहली मंज़िल पर खाना खाते वक्त वे अकसर अपने मेडिकल के साथियों से गपशप करते थे। उस दिन भी उन्होंने वहीं खाना खाया, लेकिन किस्मत शायद उन्हें एक इशारा दे चुकी थी।

“ठीक एक बजे मैं मैस से निकल गया। हॉस्टल में पहुंचा ही था कि 38 मिनट बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। खिड़की से देखा तो धुएं का विशाल गुबार उठा। वो वही मैस थी, जिसमें मैं कुछ मिनट पहले तक बैठा था। मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं सोच भी नहीं पा रहा था कि अगर 40 मिनट और रुक जाता तो… शायद मैं भी नहीं बचता।”
मयंक की आवाज लड़खड़ाती है। आंखें भीग जाती हैं, क्योंकि जिस इमारत से वे बमुश्किल 300 मीटर दूर थे, वहां एक विमान सीधा जा टकराया। पहली मंज़िल – जहां डॉक्टर्स और छात्र अकसर बैठते थे – वहां सबसे ज़्यादा तबाही हुई। हादसे में उनके कई जानने वाले भी नहीं बचे। मयंक अब पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर खड़े हैं… दिल में एक टीस और आंखों में अपनों को खो देने का दर्द लिए। “हर दिन उस वक्त मैस में भीड़ रहती है। दोनों फ्लोर पर कम से कम 200 लोग होते हैं। सोचिए… अगर प्लेन का क्रैश 20-30 मिनट पहले हुआ होता, तो वहां सैकड़ों जानें जा सकती थीं।”

कहते हैं कि जिंदगी और मौत के बीच बस कुछ पल का फासला होता है। मयंक की ये घटना इस कहावत को जीवंत कर देती है। महज 38 मिनट… इतनी सी देर ने एक युवा डॉक्टर को नई जिंदगी दे दी। पर अफसोस, किस्मत सबके साथ नहीं थी। उनके कई साथी इस हादसे में जिंदगी की जंग हार गए। यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि जीवन में हर लम्हा कितना अनिश्चित है। किस्मत किसे कब बचा ले और कब किसी को छीन ले, कोई नहीं जानता। मयंक की कहानी आज उन तमाम परिवारों के लिए एक इशारा है, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया।

Share:

  • एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मिला ब्लैक बॉक्स, अब खुलेगा हादसे का राज

    Fri Jun 13 , 2025
    अहमदाबाद: अहमदाबाद (Ahmedabad) में दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स (black box0 मिल गया है, जिससे पता चल पाएगा है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ? यह ब्लैक बॉक्स कथित तौर पर डॉक्टरों के छात्रावास की छत पर पाया गया था, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. गुजरात सरकार के 40 कर्मियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved