img-fluid

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी विशाल ने इंदौर में किराए पर लिया था फ्लैट…

June 14, 2025

इंदौर. इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है. एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म (Property Management Firm) के मालिक शिलोम जेम्स (Shilom James) ने शुक्रवार को दावा किया कि एक आरोपी विशाल चौहान (Vishal Chauhan) ने हत्या के एक सप्ताह बाद उससे यहां एक फ्लैट किराए पर लिया था. डीलर के मुताबिक चौहान ने 30 मई को मुझसे मुलाकात की और देवास नाका में 17000 रुपये प्रति महीने पर एक फ्लैट किराए पर लिया.



फ्लैट के सिलसिले पर उसने एक डील पर हस्ताक्षर भी किया था. जिसके बाद उसने 34 हजार रुपये भी दिया और रेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी किया. इसके बाद मैंने उसे चाबियां सौंप दीं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह या उसका कोई साथी वहां आया था. फिलहाल फ्लैट बंद है और चाबियां उसके किराएदार के पास हैं.

जिस इमारत में फ्लैट है वह नई है और उसमें अभी तक सीसीटीवी नहीं लगे हैं. मैंने पुलिस को चौहान द्वारा इस फ्लैट को किराए पर लेने के बारे में सूचित किया था. आपको बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय चले गए थे.

वहीं, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में राजा के लापता होने के बाद 23 मई को शुरू हुई जांच में उसकी पत्नी सोनम पर ध्यान केंद्रीत किया गया. जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के प्रेमी राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी गिरफ्तार किया गया है.

फिलहाल इस वक्त सभी पांचों आरोपी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं. पूछताछ में सोनम ने कबूल लिया है कि वह राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल थी. आपको बता दें कि पति राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर भी पहुंची थी और इसी फ्लैट में रुकी थी.

Share:

  • अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा? कितने सौ करोड़ तक इंश्योरेंस क्लेम पहुंचने का अनुमान

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad)में हुआ विमान हादसा(Plane accident) हालिया वक्त में भारत(India) का सबसे बड़ा विमान हादसा है। इस हादसे में जान-माल का तगड़ा नुकसान(Heavy loss) हुआ है। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम की राशि काफी अधिक हो सकती है। अनुमान है कि यह राशि 1500 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। भारत ने 2009 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved