img-fluid

ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम पर 1.93 लाख की ठगी, पति के डर से महिला ने कर ली आत्महत्या

June 14, 2025

नई दिल्‍ली । ग्वालियर(Gwalior) में ऑनलाइन ठगी (online fraud)होने पर एक महिला इतना घबरा गई कि उसने जहर खाकर सुसाइड(suicide by consuming poison) कर लिया। महिला ने डॉग खरीदने के लिए एक वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट किया था। ठगों ने महिला के वॉट्सएप पर डॉग की तस्वीरों के साथ क्यूआर कोड भेजा। इसे स्कैन करने पर महिला के खाते से 1 लाख 93 हजार रुपए डेबिट हो गए। इसी के बाद वह तनाव में आ गई। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जहर खाने के बाद महिला ने ठगों को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, जिसमें उसने कहा कब से 10-10 मिनट बोल रहे हो, लेकिन पैसे नहीं आए।अब मैंने जहर खा लिया है और मेरे बच्चे थाने जा रहे हैं। अगर आना है तो जल्दी पैसे लेकर आओ।


घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित भट्ट वाली पहाड़ी, कृष्णा नगर की है। यहां रहने वाली रीना प्रजापति कुछ दिन से डॉग खरीदना चाह रही थी। इसके लिए वह ऑनलाइन साइट्स देख रही थी। 11 जून की शाम करीब 7:30 बजे एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच गईं, जहां रीना को एक पपी दिखाया गया। पपी की कीमत 5 हजार रुपए बताई गई। रीना ने जैसे ही पपी को खरीदने की इच्छा जताई, ठगों ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा और वॉट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। स्कैन करने पर उनके खाते से कुल 1 लाख 93 हजार रुपए उड़ गए। ठगी का पता चलने पर वह घबरा गई। रीना ने पति के डर और मानसिक दबाव में आकर जहर खा लिया।

इलाज के दौरान मौत

जब पति राजेंद्र घर पहुंचे तो रीना की हालत बेहद खराब थी।वे तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ती देख रीना को जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया, जहां गुरुवार की दरम्यानी रात इलाज के दौरान रीना की मौत हो गई। परिजन रीना के शव को उसके मायके ले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। रीना के दो बेटे और एक बेटी है। पति राजेंद्र ट्रांसपोर्ट का काम करता है।

पुरानी छावनी थाना पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया,ठगों ने कुत्ता बेचने के नाम पर महिला को झांसे में लेकर उसके खाते से रकम निकाल ली।आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस साइबर टीम को भी लगाया गया है।

Share:

  • ईरान पर अटैक के बाद इजरायल पर भड़के केरल के CM पिनराई विजयन, बताया एक पुराना वैश्विक ठग

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने शुक्रवार को इजरायल (Israel) को ‘एक पुराना वैश्विक ठग’ बताया, जो ‘अहंकार’ के साथ यह मानता है कि वह कुछ भी कर सकता है, क्योंकि उसे अमेरिका (America) का समर्थन प्राप्त है। विजयन शुक्रवार की सुबह ईरान में विभिन्न स्थानों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved