मुंबई। इस फिल्म में जय-वीरू (Jai-Viru) के किरदार में नजर आए इन एक्टर्स की जोड़ी को पसंद किया गया था। 1975 में आई ये वो फिल्म थी जब अमिताभ (Amitabh) सुपरस्टार अपनी पहचान बना रहे थे और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बड़ा स्टार हुआ करते थे। ऐसे में धर्मेंद्र की सिफारिश पर अमिताभ को फिल्म शोले के जय का किरदार ऑफर किया गया था। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म में अमिताभ के कास्ट किए जाने पर बात की।
धर्मेंद्र ने कहा कि “हां, मैंने उनकी सिफारिश की थी। मैं तो कहता नहीं हूं कि मैंने उनको (अमिताभ बच्चन को) रोल दिलाया। ये मुझे मिलने आते थे अमिताभ साहब। मेरे पास आकर बैठते थे। तो मैंने रमेश सिप्पी जी से कहा कि ये नया लड़का है, आवाज से लगता है कि बहुत अच्छा काम करेगा। उनकी जो अंदर से चाहत थी, जो खुद से प्यार करने की खूबसूरती थी, वो अच्छी लगी। मैंने कहा इनको ले लो।” रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले शोले के जय का किरदार शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर किया गया था। लेकिन धर्मेंद्र के कहने पर ये रोल अमिताभ को मिला।
शोले एक ऐसी फिल्म बनी जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म का हर एक किरदार यहां तक की गांव की का नाम रामगढ़ भी पॉपुलर हो गया। फिल्म में संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी समेत कई एक्टर्स ने काम किया था। रमेश सिप्पी ने डायरेक्टर थे और कहानी लिखी थी सलीम-जावेद की जोड़ी ने। आज भी ये फिल्म उतनी ही शानदार है जितने 50 साल पहले थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved