गाजा। इजरायल (Israel) की ओर से ईरान पर किए गए भीषण हमले के बाद आतंकी इस्लामिक गुट हमास (Hamas) का बड़ा बयान आया है। उसने कहा कि ईरान (iran) आज उस मजबूती की कीमत चुका रहा है जो उसने सालों से फिलिस्तीन और गाजा के प्रतिरोधी गुटों को समर्थन देकर दिखाई है। हमास ने कहा कि ईरान ने हमेशा इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी प्रतिरोध को सैन्य और आर्थिक मदद दी है और अब उसी समर्थन के कारण वह निशाना बना है।
हमास का ईरान को पूरा समर्थन
उधर, गाजा के आतंकी संगठन हमास ने अपने बयान में कहा, “ईरान आज फिलिस्तीन के पक्ष में अपने अडिग रुख और स्वतंत्र राष्ट्रीय फैसले पर कायम रहने की कीमत चुका रहा है।” हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनका संगठन इजरायल के खिलाफ इस संघर्ष में ईरान के साथ खड़ा रहेगा। अबू उबैदा ने लिखा, “अगर यहूदी दुश्मन यह सोच रहा है कि ये धोखेबाज़ हमले प्रतिरोधी ताकतों को कमजोर कर देंगे या इस क्षेत्र में अपने नाजुक वजूद को स्थिर कर देंगे, तो वह गलतफहमी में है।” उन्होंने आगे कहा, “इजरायल लगातार ऐसे रणनीतिक ग़लतियां कर रहा है जो उसे उसकी तयशुदा बर्बादी के और करीब ले जाएंगी, इंशाअल्लाह।”
गौरतलब है कि इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया था, जिसमें कई शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौत हुई है। तेहरान ने इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है और 100 ड्रोन इजरायल की ओर भेजे हैं, जिन्हें इजरायली सेना इंटरसेप्ट करने का दावा कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved