
डेस्क: अमेरिका (America) की मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है और इसकी वजह बना हैं 26 साल का एक विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने पहले ही मैच में तूफानी शतक (Stormy Century) लगाकर क्रिकेट (Cricket) के इतिहास (History) में अपना नाम दर्ज करा लिया है. यह बल्लेबाज कोई और नहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) के फिन एलेन (Finn Allen) हैं, जिन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में शतक पूरा कर वैभव सूर्यवंशी और निकोलस पूरन जैसे धुरंधरों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टायट्ंस के खिलाफ 35 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन एलेन ने उससे भी तेज मात्र 34 गेंदों में शतक बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने अपनी टीम सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हुए MLC के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है.
सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए सीजन ओपनर में एलेन की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया. ओपनिंग करने उतरे फिन एलेन ने 51 गेंदों में 151 रन की आतिशी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 296.08 का रहा, जो किसी भी टी20 मैच में अविश्वसनीय प्रदर्शन माना जाता है.
एलेन ने सिर्फ वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, बल्कि निकोलस पूरन के 2023 MLC फाइनल में 40 गेंदों में बने शतक को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले क्रिस गेल ने एक मैच में 18 छक्के जड़े थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved