
सराईकेला: सराईकेला (Seraikela) के राजनगर थाना क्षेत्र (Rajnagar Police Station Area) में देर रात तेज रफ्तार गाड़ी (Vehicle) का कहर देखने को मिला, यहां एक बेकाबू ट्रेलर (Trailer) ने सड़क (Road) पर बैठे मवेशियों (Cattle) के झुंड को बेरहमी से रौंद दिया. इस भीषण हादसे में 7 गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे चालक की क्रूरता सबके सामने निकलकर आ गई.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजनगर के मुख्य मार्ग पर तब हुई जब मवेशियों का एक झुंड सड़क किनारे आराम कर रहा था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ट्रेलर चालक ने जानबूझकर मवेशियों के झुंड को निशाना बनाया और उन्हें रौंदते हुए निकल गया. इस भयावह मंजर को देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए.
हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया. मवेशी मालिक और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. उनका आरोप है कि ट्रेलर चालक ने लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर यह जघन्य अपराध किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा देना चाहिए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और जाम खुलवाया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेलर और उसके चालक की पहचान की जा रही है. घायल गायों को पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार दिया जा रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved