
राजगढ़. मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के ब्यावरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक (young man) शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. कोर्ट (court) और मंदिर (temple) में शादी के महज एक घंटे बाद ही दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार को चकमा देकर गहने और नकदी समेत फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
गोकूल और जमनालाल ने लड़की की फोटो दिखाकर भरोसा दिलाया. इसके बाद 23 अप्रैल को अंजनीलाल मंदिर, ब्यावरा में कोर्ट मैरिज के बाद धार्मिक रीति-रिवाजों से शादी कराई गई. शादी के समय लड़की ने अपने पिता का नाम हरीश भागनानी और पता नारियाखेड़ी, भोपाल बताया. शादी के सभी रस्मों के बाद जब विदाई का समय आया तो गोकूल और जमनालाल ने दुल्हन को बाथरूम ले जाने की बात कहकर मंदिर से बाहर निकाला और फिर तीनों फरार हो गए.
घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. ब्यावरा सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि लुटेरी दुल्हन दिव्या भागनानी, दलाल गोकूल वर्मा और साढ़ू जमनालाल वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved