
भोपाल. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) और राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े आतंक साजिश मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई NIA द्वारा हिज्ब-उत-तहरीर की गतिविधियों की चल रही जांच के तहत की गई, जिसका उद्देश्य देश में अस्थिरता फैलाने वाली साजिशों को उजागर करना है.
जांच एजेंसी के अनुसार, HUT संगठन भारत के युवाओं, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल कर लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून पर आधारित इस्लामिक स्टेट स्थापित करने के उद्देश्य से प्रेरित कर रहा था. इस साजिश का उद्देश्य देश में आतंक और हिंसा फैलाना था.
NIA ने बताया कि संगठन देशभर में अशांति फैलाने की मंशा से सक्रिय था और युवाओं को भड़काकर आतंकवादी गतिविधियों की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की संभावना है. NIA ने स्पष्ट किया है कि यह जांच अभी जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved