img-fluid

OTT लवर्स के लिए इस सप्‍ताह रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज

June 15, 2025

मुंबई। हर हफ्ते की तरह जून के दूसरे हफ्ते में भी ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिनको आप घर बैठकर आसानी से देख सकते हैं. इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर अलग‑अलग जॉनर की कई शानदार कहानियां रिलीज हो रही है, जिनमें एक्शन, क्राइम थ्रिलर और रोमांस का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. इसमें राणा दग्गुबाती की ‘राणा नायडू सीजन 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी बड़ी फिल्में और वेब सीरीज शामिल है.


‘केसरी चैप्टर 2’
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर. माधवन (R. Madhavan), अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) इस हफ्ते (13 जून) ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद शुरू हुई कानूनी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की कोशिश को दिखाया गया है.

‘राणा नायडू सीजन 2’
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) एक बार फिर ‘राणा नायडू’ (Rana Naidu Season 2) के किरदार में लौट रहे हैं. दग्गुबाती का ये किरदार एक ऐसे फिक्सर का है जो अंडरवर्ल्ड के मामलों और पारिवारिक उलझनों को सुलझाने में माहिर है. इस थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन में पहले से कहीं ज्यादा एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. ‘राणा नायडू सीजन 2’ को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

‘द ट्रैटर्स’
फिल्म निर्माता- निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इस बार रियलिटी शो ‘द ट्रैटर्स’ (The Traitors) के साथ लौटे हैं, यह 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो चुका है. इस थ्रिलर रियलिटी गेम शो में करण जौहर के साथ 20 चर्चित सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट है, जिसमें अंशुला कपूर, करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, रफ्तार, जैस्मीन भसीन, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, निकिता लूथर, एलनाज नोरौजी और अन्य पॉपुलर चेहरे शामिल हैं.

‘शुभम’
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की हॉरर‑कॉमेडी फिल्म ‘शुभम’ थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है. यह फिल्म 14 जून से ‘जियो हॉटस्टार’ पर स्ट्रीम हो गयी. इसमें एक ऐसे किरदार की कहानी दिखाई गई है जो अपने मृत पूर्वज के पसंदीदा तेलुगु टीवी सीरियल को लेकर जुनूनी हो जाता है. साथ ही हर रात 9 बजे कुछ अजीब होता है, जो पूरे गाँव जो डरा देता है.

‘डेविल्स डबल – नेक्स्ट लेवल’
कॉमेडी और हॉरर के तड़के के साथ एक बार फिर संथानम (Santhanam) वापसी कर रहे हैं अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी ‘ढिल्लुकु धुड्डू’ के चौथे पार्ट ‘डेविल्स डबल – नेक्स्ट लेवल’ (Devil’s Double Next Level) में. 13 जून से ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही यह फिल्म दर्शकों के लिए ढेर सारी हंसी और मस्ती लेकर आ रही है.

इको वैली
Apple TV+ की नई पेशकश इको वैली एक इमोशनल थ्रिलर है, जिसकी कहानी ग्रामीण पेंसिल्वेनिया की पृष्ठभूमि में रची गई है. फिल्म में जूलियन मूर (Julianne Moore) और सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी क्लेयर (स्वीनी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गंभीर संकट के बीच अपने घर लौटती है. उसकी वापसी एक गहरे और खतरनाक रहस्य से पर्दा उठाती है, जिससे उसकी मां (मूर) के साथ पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते और जटिल हो जाते हैं.

Share:

  • विमान हादसे के कई घंटे बाद भी अहमदाबाद में दहशत का आलम; डरे हुए है लोग, क्या वजह?

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली । अहमदाबाद विमान हादसे(ahmedabad plane crash) को कई घंटे गुजर गए हैं लेकिन स्थानीय लोगों (Locals)के बीच से दहशत खत्म (The terror is over)होने का नाम नहीं ले रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब स्थित मेघानीनगर और असरवा क्षेत्रों के लोगों की आंखों से नींद गायब है। लोगों का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved