img-fluid

सुपरटेक के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, 126 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

June 15, 2025

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने नोएडा स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी सुपरटेक लिमिटेड (Supertech Limited) और इसके प्रवर्तक आरके अरोड़ा समेत अन्य के खिलाफ 126.07 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। सीबीआई की एफआईआर में आरके अरोड़ा के साथ-साथ कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक संगीता अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, पारुल अरोड़ा, विकास कंसल, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार शर्मा और अनिल कुमार जैन के नाम भी शामिल हैं।

शनिवार को सीबीआई ने नोएडा और गाजियाबाद स्थित आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों सहित पांच स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया था। सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार, छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 28.5 लाख रुपए की नकद बरामद किए हैं।


यह मामला आईडीबीआई बैंक की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने मिलीभगत करके स्वीकृत ऋण राशि को धोखाधड़ी के जरिये हड़प लिए हैं। एफआईआर के अनुसार, बैंक का कहना है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने झूठे दस्तावेजों के माध्यम से ऋण लिया था। इसके बाद ऋण खाते को “जानबूझकर डिफॉल्ट” घोषित कर दिया गया और उसे धोखाधड़ी की श्रेणी में रखा गया। जिससे आईडीबीआई बैंक को कुल 126.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Share:

  • Israel launched a missile attack on Iran's oil and gas field, 60 people died due to building collapse

    Sun Jun 15 , 2025
    Tel Aviv. The conflict between Israel and Iran (Israel-Iran War) flared up further on Sunday when both the countries attacked each other continuously throughout the night. Israel attacked Iran’s South Pars Gas Field, which is the world’s largest gas field. With this, concerns about the global supply of oil and gas have started deepening. Israeli […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved