
भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एजाज खान (ejaz khan) को फेसबुक पर ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है। एजाज खान को 13 मई से धमकियां मिल रही थीं। दस जून को आखिरी बार धमकी मिली, इसके बाद उन्होंने टीला जमालपुरा थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, वो आगामी 15 जून को सिवनी दौरे पर हैं। ऐसे में उन्हें जान का खतरा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। थाना पुलिस के अनुसार एजाज खान को सुभी खान नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने की धमकी मिली है।
धमकी में लिखा है कि भाजपा को छोड़ दो, वरना ‘सिर तन से जुदा’ कर दिया जाएगा। टीला जमालपुरा थाना थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का पता लगा लिया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि संदिग्ध आरोपी की शिनाख्त हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved