तेल अवीव। ईरान समर्थित इराकी सशस्त्र समूह कताइब हिजबुल्लाह (Kata’ib Hezbollah) ने दी है। इसने रविवार को कहा कि अगर यूएस (US) इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष में दखल देता है, तो वो अमेरिकी सैनिकों पर फिर से हमले शुरू कर देगा। समूह के महासचिव अबू हुसैन अल-हमिदावी ने कहा, ‘हम क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। यदि अमेरिका युद्ध में दखल देता है, तो हम बिना किसी हिचक के उसके हितों और ठिकानों पर सीधा हमला करेंगे।’
कताइब हिजबुल्लाह का गठन साल 2003 में अमेरिका की ओर से इराक पर हमले के बाद हुआ। ईरान के सबसे करीबी इराकी सशस्त्र गुटों में से यह एक है। यह समूह ईरान के क्षेत्रीय प्रॉक्सी बलों का अहम हिस्सा है। इसने इजरायल, इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों के खिलाफ दर्जनों मिसाइल और ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है। पिछले साल की शुरुआत में, इराकी सरकार के प्रयासों के जवाब में गुट ने अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाइयां स्थगित कर दी थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved