img-fluid

ईरान में इजरायली हमले में 2 कश्मीरी छात्र घायल, 10 हजार भारतीयों को रेस्क्यू करेगा भारत

June 16, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान ने कहा है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर (ceasefire) पर बात नहीं करेगा. इजरायल के हमले में अब तक कुल ईरान के 224 नागरिकों की मौत हुई है. वहीं, ईरान के हमलों में करीब 10 इज़रायली नागरिक मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं. वहीं हमले में दो भारतीय छात्र (indian student) घायल हो गए. ये दोनों छात्र कश्मीर (Kashmir) के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्रों को रामसर में ट्रांसफर कर दिया है.

ईरान से 10 हजार भारतीयों को रेस्क्यू करेगा भारत
इजरायल से जंग के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा. इसके लिए भारत सरकार ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. ईरान सरकार ने भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके मुल्क भेजने पर सहमति जता दी है. ईरान में फिलहाल 10 हजार भारतीय हैं, जिनमें एक बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की है, जो ईरान के विभिन्न मेडिकल और धार्मिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे. इन्हें अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए बाहर निकाला जाएगा.


तेहरान में इंटरनेशनल छात्रों के छात्रावास के पास हमले, 2 कश्मीरी छात्र घायल
इजरायल और ईरान में चौथे दिन भी संघर्ष जारी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास के पास हमला हुआ. इस हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए. ये दोनों छात्र कश्मीर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्रों को रामसर में ट्रांसफर कर दिया है.

ईरानी मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं. मैगन डेविड एडोम ने बताया कि सेंट्रल इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ईरान ने सेंट्रल इजरायल के अलग-अलग इलाकों में कम-से-कम दो इमारतों पर मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं और कई इमारतों को नुकसान भी हुआ है.

सोमवार सुबह ईरान ने तेल अवीव पर मिसाइलों की बौछार की, जिससे पूरे शहर में सायरन बजने लगे. जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. इसी बीच मैगन डेविड एडोम ने बताया कि सेंट्रल इजराइल में मिसाइल में घायल हुए 29 लोगों को ले जाया गया है. एमडीए ने बताया कि इनमें से तीन की हालत थोड़ी गंभीर है और 26 को हल्की चोटें आई हैं. घायलों में एक 10 वर्षीय लड़का भी शामिल है.

Share:

  • मर चुकी प्रेमिका से प्रेमी ने रचाई शादी, मौजूद लोगों को कर दिया भाउक

    Mon Jun 16 , 2025
    महराजगंज। उत्तर प्रदेश के (UP) महाराजगंज जिले (UP)में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जिसने हर ओर अविश्वास और उदासी फैला दी है. स्थानीय कस्बे में एक युवक ने अपनी मृत प्रेमिका के शव के साथ शादी कर ली. बस इसलिए कि वह उससे किया आखिरी वादा निभाना चाहता था. प्रेमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved