
इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा इसी सप्ताह गोपुर (Gopur) से चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) की सड़क को संवारने का काम शुरू किए जाने की तैयारी है और सवा करोड़ की लागत से वहां अलग-अलग हिस्सों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से लेकर आईलैंड (Island) बनाए जाएंगे। पूरे मार्ग पर जगह-जगह देश की प्रमुख महिला खिलाड़ियों के म्यूरल भी लगाए जाएंगे, इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर म्यूरल तैयार कराए जा रहे हैं।
नगर निगम द्वारा शहर के कई चौराहों के साथ-साथ प्रमुख मार्गों की सड़कों को संवारने के प्रस्ताव किए गए थे। हालांकि इनमें कुछ जगह ही काम शुरू हो पाया। रीगल से आरएनटी होते हुए मधुमिलन चौराहे तक सड़क संवारी गई और विजयनगर से लेकर रसोमा क्षेत्र में यह काम जारी है, वहीं शांतिपथ, डीआरपी लाइन चौराहे को भी संवारने का काम चल रहा है। पहले दौर में वहां रोटरी छोटी की गई, ताकि वाहन चालकों की दिक्कत कम हो सके। पाटनीपुरा चौराहे से भी श्रमिक नेता रामसिंह भाई वर्मा की रोटरी हटाकर चौराहे के सिग्नल अन्य स्थान पर शिफ्ट किए गए। नगर निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक अब निगम द्वारा गोपुर से चाणक्यपुरी चौराहे की सड़क को संवारने का काम इसी सप्ताह शुरू करने की तैयारी है। इस महत्वपूर्ण सड़क के कई हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कई कार्य कराए जाएंगे और पूरे मार्ग पर जगह-जगह आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करने के साथ-साथ भारतीय महिला खिलाड़ियों के म्यूरल लगाए जाएंगे। करीब एक दर्जन से ज्यादा म्यूरल पहले दौर में लगाने की तैयारी है। उनके मुताबिक इस पर सवा करोड़ की राशि का खर्च अनुमानित है और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। नगर निगम ने इससे पहले नर्मदा चौराहे को संवारा था, जो अब बेहतर चौराहे में तब्दील हो चुका है। निगम द्वारा शहर के सबसे बड़े चौराहे भंवरकुआं को संवारने के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से वहां अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। सामने के हिस्से में भंवरकुआं थाने की खाली हुई जमीन पर टंट््या मामा का प्रतिमा स्थल जरूर तैयार हुआ है और वहां आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कराए भी कराए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved