img-fluid

पौधारोपण के लिए 50 से ज्यादा स्थानों पर बड़ी जमीनें ढूंढी

June 16, 2025

  • कई सामाजिक संगठनों से भी अभियान को लेकर चर्चा
  • अब बड़ी संख्या में पौधे तैयार कराने में जुटा निगम

इन्दौर। शहर (Indore) में 51 लाख पौधे (51 lakh plants) लगाने का टारगेट रखा गया है और इसी के चलते निगम (Corporation) से लेकर कई विभाग पौधारोपण (Plantation) के लिए बड़ी जमीनों (lands) की तलाश में जुटे हैं। निगम ने अब तक 50 से ज्यादा ऐसे बड़े स्थान खोजे हैं, जहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकेगा और इसके लिए तमाम तैयारियां शुरू भी कर दी गई है। दूसरी ओर कई सामाजिक संगठनों के साथ भी बैठकें हो रही हैं।

नगर निगम उद्यान विभाग की टीमें शहर के कई स्थानों को पौधारोपण के लिए चिन्हित कर रही है, ताकि वहां अभी से तमाम तैयारियां की जा सके। पिछले दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पौधारोपण को लेकर सभी विभागों के आला अधिकारियों की बैठक ली थी और तैयारियों के निर्देश दिए थे। अब तक निगम द्वारा पौधारोपण के लिए सिरपुर तालाब के आसपास के हिस्सों, टिगरिया बादशाह तालाब के समीप बड़ी जमीन ढूंढी है, जहां हजारों पौधे लगाए जा सकेंगे। इसके अलावा एरोड्रम रोड पर बीएसएफ परिसर, बिजासन टेकरी, पितृ पर्वत के आसपास के क्षेत्र, गुलमर्ग परिसर के साथ-साथ खंडवा रोड और सेज यूनिवर्सिटी के आसपास भी कई जमीनें चिन्हित की गई हैं, जहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा सकता है। एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक कई सामाजिक संगठनों ने पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेने के साथ-साथ हरसंभव सहयोग करने की बात कही है। टिगरिया बादशाह क्षेत्र में भी कई नामचीन डॉक्टरों कीे जमीनें हैं और उन्होंने भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराने की बात कही है। इसके साथ-साथ निगम कुछ पहाड़ियां भी चिन्हित कर रहा है, जहां लाखों पौधे एकसाथ लगाए जा सकेंगे और साथ ही विभिन्न नर्सरियों में तमाम प्रजातियों के पौधे तैयार कराए जा रहे हैं।

Share:

  • 'स्पिनरों को मदद...', टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप का पिच को लेकर बड़ा दावा, कप्तान गिल पर भी की बात

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) के मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का मानना है कि इंग्लैंड (England) का विकेट यानी पिच स्पिनरों (Spinners) के लिए मददगार है। उन्होंने ‘इंट्रा स्क्वॉड’ अभ्यास मैच के दौरान कहा, विकेट (पिच) स्पिनरों के लिए अच्छा है। यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा है। पहले दिन नमी थी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved