
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के लोधीखेड़ा थाना परिसर से शनिवार सुबह गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) का एक आरोपी फरार हो गया. इस घटना ने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को सात घंटे की सर्चिंग के बाद दोबारा पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि आरोपी सुनील बलिराम भारती (38) को पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना किया. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने उसे टेबल से बांध दिया था. लेकिन, इसी दौरान उसे झपकी आ गई. इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी थाने के पिछले दरवाजे से फरार हो गया, जो गलती से खुला रह गया था. इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके में तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब सात घंटे बाद आरोपी को लोधीखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक पुराने खंडहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की जांच जारी है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved