img-fluid

16 जून की 10 बड़ी खबरें

June 16, 2025

1. भारत-पाकिस्तान में कराई सुलह, अब ईरान-इजरायल की जंग रुकवाउंगा, हमलों के बीच बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ईरान (Iran) ने एक बार फिर इजरायल (Israel) पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic missiles) दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया. इस बीच अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजरायल-ईरान से शांति के लिए डील करने की अपील की है. उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों कट्टर दुश्मन “समझौता करेंगे.” डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही दावा किया कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच और अपने पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच चल रहे झगड़े को खत्म करने में सफलतापूर्वक हस्तक्षेप किया था. उन्होंने कहा, “इसी तरह, इजरायल और ईरान के बीच भी जल्द ही शांति होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं.”

2. ईरान-इजरायल संघर्ष से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी, पाकिस्तान में बढ़ी टेंशन, भारत में राहत

ईरान-इजरायल (Iran–Israel) टेंशन के चलते कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में आग लगी है। कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार है। इसब बीच पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों पर आफत टूट पड़ी है। यहां पेट्रोल के रेट में 4.80 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। डीजल के रेट में 7.95 रुपये का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में आज पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए गए। शेल की वेबसाइट के मुताबिक आज पेट्रोल 258.43 रुपये और डीजल 262.59 रुपये लीटर है। दूसरी भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दी हैं। कच्चे तेल के रेट में आज भी तेजी है इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है।

3. ईरान पर इजरायली हमलों में 406 लोगों की मौत, 654 घायल

ईरान में इजरायली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं, जबकि 654 अन्य घायल हुए हैं। एक मानवाधिकार समूह (UN) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। वाशिंगटन स्थित समूह ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स (Human Rights Activists) ने कहा कि उनका आंकड़ा पूरे ईरान का है। ईरान की सरकार ने इजरायली हमलों में हताहतों की संख्या का कोई आंकड़ा नहीं दिया है। इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया। समूह ने कहा कि अब तक मरने वालों में 197 नागरिक, 90 सैन्यकर्मी और 119 अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। इसने कहा कि घायलों में 100 नागरिक, 71 सैनिक और 483 अन्य लोग शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है।


केंद्र सरकार (Central Government) ने घोषणा की है कि भारत (India) की जनसंख्या (Population) की जनगणना (Census) वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना (Gazette Notification) जारी कर दी गई है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को जनगणना कराने की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, महापंजियन एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सरकारी बयान के अनुसार, यह जनगणना पूरी तरह डिजिटल (Digital) होगी। इसके लिए मोबाइल एप (Mobile Apps) तैयार किए जाएंगे और उसी में जनगणना से जुड़ी सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। एप 16 भाषाओं में उपलब्ध होंगे। गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, ’16वीं जनगणना में पहली बार जाति गणना शामिल होगी। 34 लाख गणक और सुपरवाइजर, 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी आधुनिक मोबाइल और डिजिटल उपकरणों के साथ यह कार्य करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में 1 अक्तूबर, 2026 से और देश के बाकी हिस्से में 1 मार्च, 2027 से जातियों की गणना और जनगणना का कार्य शुरू होगा।’

5. मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या, बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से किया कत्ल

हरियाणा में सोनीपत (Sonepat) के खरखोदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां हरियाणवी (Haryanvi) म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत शीतल (Sheetal ) नाम की मॉडल (model) की बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मॉडल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक मॉडल शीतल पानीपत की रहने वाली थी. बीते दिनों वह लापता हो गई थी. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं, इसी बीच शीतल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ.

6. अहमदाबाद प्लेन क्रैश RAT की वजह से हुआ! अमेरिकी नेवी के पूर्व पायलट ने किया खुलासा

गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को एअर इंडिया (Air India) का बोइंग-787 जहाज (Plane) उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश (Crash) हो गया था. इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने एक पैनल गठित किया है जो 3 महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगा. वहीं, अमेरिकी (America) नेवी के पूर्व पायलट और जाने माने नेविगेशन एक्सपर्ट कैप्टन स्टीव (Captain Steve Scheibner) ने प्लेन क्रैश का वीडियो देखने के बाद प्लेन में Ram Air Turbine एक्टिवेशन की बात कही है. एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार, एअर इंडिया के बोइंग-787 विमान ने दुर्घटना वाले दिन, जैसे ही टेकऑफ किया, रैम एयर टरबाइन थोड़ी देर बाद ही एक्टिवेट कर दिया गया था जो कि बड़ा संकेत है कि उड़ान भरने के साथ ही विमान किसी बेहद गंभीर संकट से जूझ रहा था.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को साइप्रस (Cyprus) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honour) से सम्मानित (Honored) किया गया है. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस (President Nikos Christodoulides) ने उन्हें ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से नवाजा, जो देश का सबसे बड़ा सम्मान है. यह सम्मान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक नेतृत्व में उनके योगदान के लिए दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान को लेकर कहा, “राष्ट्रपति महोदय, ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ सम्मान के लिए मैं आपका, साइप्रस सरकार और वहां की जनता का दिल से आभार प्रकट करता हूं. यह सम्मान केवल नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है. यह हमारे देशवासियों की क्षमताओं, आकांक्षाओं और हमारी सांस्कृतिक विरासत, भाईचारे व ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को सम्मान देने वाला है.”

8. साइप्रस में PM मोदी ने दुनिया को दिलाया भारत की ताकत का एहसास, किए कई बड़े समझौते और ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को साइप्रस (Cyprus) के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ शिष्टमंडल स्तर (Delegation Level) की वार्ता की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मोदी वर्तमान में साइप्रस की यात्रा पर हैं, जो उनके तीन देशों के दौरे का पहला चरण है। वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। बाद में, मोदी ने क्रिस्टोडौलिडेस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। उन्होंने पिछले 10 साल के कार्यकाल में भारत की आर्थिक प्रगति को रेखांकित किया। कहा कि नीति-निर्माण में स्थिरता, व्यावसायिक वातावरण में सुधार, डिजिटल क्रांति और अगली पीढ़ी के सुधारों ने भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना दिया है। “भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। भारत में जीएसटी जैसे कर सुधार, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, कानूनों का अपराधीकरण खत्म करना, और व्यापार में विश्वास बढ़ाने जैसे कई बड़े बदलाव हुए हैं।”


9. इजरायल के धुआंधार हमलों से ईरान के हाईवे जाम, तेहरान छोड़कर भाग रहे लोग

युद्ध (War) कितना खतरनाक (Dangerous) होता है और ये कितनी कुर्बानियां (Sacrifices) लेता है, ये बताने की ज़रूरत नहीं है. कम से कम इस वक्त दुनिया (World) में छिड़ी हुई जंग तो इसकी खौफनाक तस्वीर (Creepy Picture) दिखाने के लिए काफी है. ऐसे में अब लोग डर के मारे ईरान (Iran) छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग देश के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्रों (Northern Rural Areas) की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारी ट्रैफिक के चलते सड़कें जाम हो चुकी हैं. ईरान की राजधानी तेहरान में बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए नागरिकों ने शहर छोड़ना शुरू कर दिया है. इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के चलते ईरान की सैन्य संरचनाओं और परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा है. लगातार हो रही बमबारी, मौत और ज़ख्मी लोगों की कराह ने शहर का माहौल डरावना बना दिया है. अभी युद्ध का कोई अंत नहीं नज़र आ रहा है, ऐसे में लोग देश छोड़कर भागने लगे हैं.

राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कत्ल से महज कुछ घंटे पहले का है, जिसमें राजा और उसकी पत्नी सोनम (Sonam) मेघालय (Meghalaya) के घने जंगलों में ट्रैकिंग करते नजर आते हैं. वीडियो में सोनम आगे चल रही है, हाथ में लाठी लिए, और राजा उसके पीछे चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो और तस्वीरों ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है. 23 मई की सुबह 9:45 बजे का यह वीडियो ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ के पास रिकॉर्ड किया गया है। उसी दिन दोपहर करीब 2 बजे राजा की हत्या कर दी गई। क्या सोनम अपने पति को उसी जंगल की ओर ले जा रही थी जहां पहले से हत्यारे छिपे थे? यह वीडियो कहीं उस साजिश का हिस्सा तो नहीं, जो बाद में हत्या में बदल गई? वायरल हुए उस वीडियो में सोनम व्हाइट अपर में दिख रही है. यही कपड़े 22 मई को होटल के बाहर लगे CCTV की फुटेज में भी दिखाई दिए थे. इसका मतलब, वीडियो में दिख रही महिला सोनम ही है, इसमें कोई शक नहीं है. ऐसे में अब पुलिस इस पूरे रूट की ट्रैकिंग कर रही है कि सोनम और राजा किस ओर जा रहे थे और क्यों?

Share:

  • गलत लाइफस्टाइल से बढ़ती है चर्बी की समस्या, आप भी परेशान हैं तो ट्राई करें ये योगासन

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्‍ली। ज्‍यादातर लोग पेट की चर्बी (belly fat) से परेशान होते हैं और जल्द से जल्द इसे दूर करना चाहते हैं। यहां तक कि अब तो इस चर्बी के कारण महिलाएं भी परेशान होने लगी है। चर्बी के चलते स्लीवलेस ब्लाउज (Sleeveless Blouse) पहनने की चाहत रखने वाली कई महिलाएं अपने हाथ की चर्बी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved