
नई दिल्ली । एयर इंडिया विमान दुर्घटना (Air India plane crash) की जांच (investigation) के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से पूछताछ की और आगे की जांच के लिए उनके फोन जब्त कर लिए। सोमवार को बोइंग की एक टीम भी जांच के लिए दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर पहुंची। वहां उसने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डेड (सीवीआर) और दूसरे ब्लैक बॉक्स (black box) को बरामद किया।
फोन भी किए जब्त
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान के ग्राउंड हैंडलिंग से जुड़े सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। इन कर्मियों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने विमान के उड़ाने भरने से पहले उसका निरीक्षण किया था। इन कर्मचारियों के फोन भी एजेंसियों ने जब्त कर लिए हैं।
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ली
एयरपोर्ट परिसर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को भी जांच के लिए एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है।जांच से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि यह 360 डिग्री जांच है। इसमें घटना के सभी संभावित पहलुओं को शामिल किया गया है। जांच एजेंसियों ने हादसे में विमान के साथ छेड़छाड़ के पहलू से इनकार नहीं किया है।
दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को बोइंग की एक टीम जांच के लिए दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डेड (सीवीआर) और दूसरे ब्लैक बॉक्स को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।
अमेरिकी एजेंसी ने भी शुरू की जांच
बता दें कि विमान का पहला ब्लैक बॉक्स शुक्रवार को बरामद किया गया था। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की समानांतर जांच शुरू की है। इसके तहत कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को दुर्घटना स्थल पर बुलाया गया है।
अमेरिकी एजेंसी के जांच में शामिल होने की वजह
वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने पिछले सप्ताह भीषण हादसे के कारणों की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की थी। चूंकि विमान अमेरिका में निर्मित है, इसलिए अमेरिकी एनटीएसबी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत समानांतर जांच कर रहा है। एनटीएसबी अमेरिका की एक स्वतंत्र संघीय एजेंसी है, जिसका काम हर नागरिक विमानन दुर्घटना की जांच करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved