नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस (Nikos Christodoulides) के साथ सेंटर ऑफ निकोसिया पहुंचे। यहां मोदी के प्रति आदर भाव दिखाते हुए साइप्रस की एक सांसद ने प्रधानमंत्री के पैर छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में निकोसिया परिषद की सदस्य मिकेला किथ्रेओटी म्लापा पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से पैर छूकर स्वागत करती हुई दिख रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बड़ी विनम्रता से उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने महिला सांसद के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
साइप्रस की सांसद का पीएम मोदी के प्रति यह सम्मान भारत के गहरे सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है। यह ऐतिहासिक केंद्र पुराने निकोसिया का हिस्सा है। यह अपनी किलों, पारंपरिक वास्तुकला और बाजारों के लिए प्रसिद्ध है। पीएम मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा संपन्न करने के बाद सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता की। दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। मोदी तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
कनाडा की यात्रा पर गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के निमंत्रण पर अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत रात को कैलगरी पहुंचेंगे, जहां वह कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह मोदी की एक दशक में कनाडा की पहली यात्रा है। पीएम मोदी लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनानास्किस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। रविवार को विशेष गर्मजोशी दिखाते हुए साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने लार्नाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका स्वागत किया। मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी की इस यात्रा के दौरान उन्हें साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ से सम्मानित किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved