img-fluid

बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में बीस प्रस्तावों पर लगी स्वीकृति की मुहर

June 17, 2025


पटना । बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में (In the Bihar Cabinet Meeting) बीस प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगी (Twenty Proposals got approval) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।


बिहार के मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर सहित कई अन्य शहरों में छोटे हवाई अड्डे बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को राजधानी पटना में हुई बैठक में इन शहरों में छोटे हवाई अड्डे को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से समझौता ज्ञापन करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बताया गया कि इस बैठक में मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा हवाई अड्डे को ‘उड़ान’ योजना के तहत छोटे हवाई अड्डे के रूप में विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

इसके अलावा इस मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार पुलिस के अंतर्गत गठित स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस में बहाल किए गए भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के कार्यरत बल 1717 की अनुबंध अवधि को भी विस्तार देते हुए वित्तीय वर्ष 2025-2026 तक कर दिया गया है। इस बैठक में राज्य खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर की क्रीड़ा प्रशिक्षक संवर्ग नियमावली 2025 को भी मंजूरी दी गई तथा बैठक में पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर जन-निजी भागीदारी के माध्यम से पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार द्वारा अनुमोदित रियायती इकरारनामा दस्तावेज के आधार पर सफल निविदाकर्ता को लेटर ऑफ अवार्ड निर्गत करने की स्वीकृति दे दी गई।

मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन राजस्व विभागीय जटिल एवं गूढ़ मामलों पर परामर्श, सुझाव देने एवं प्रारूप गठन के लिए ‘राजस्व परामर्शदात्री समिति’ का गठन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकासात्मक गतिविधियों के क्रियान्वयन और अनुश्रवण के लिए परामर्शी बक तीन पदों को संविदा के आधार पर सृजित करने की भी स्वीकृति दी गई है।

Share:

  • दिल्ली में 33 आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने दिल्ली में 33 आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों (33 Arogya Mandirs and 17 Jan Aushadhi Kendras in Delhi) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । दिल्ली को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 33 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved