
तेल अवीव। इजरायल और ईरान की जंग (Israel and Iran War) भयावह होती जा रही है। बीते 6 दिनों से जारी इस युद्ध में जहां इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के परमाणु कार्यक्रमों (Nuclear programs) और तेल ठिकानों को लगातार निशाना बनाया है, वहीं ईरान भी इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसा रहा है। कई रिपोर्ट्स और ताजा घटनाक्रम इस बात के स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि अमेरिका (America) जल्द ही इस जंग में प्रत्यक्ष रूप से एंट्री ले सकता है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) ने अपनी शक्तियां ईरानी सेना को सौंप दी हैं।
यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने की खुली धमकी दे दी है। अयातुल्ला खामेनेई ने ईरानी सेना की सबसे बड़ी इकाई, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को नियंत्रण सौंप दिया है। बता दें कि 1989 में सत्ता संभालने के बाद से खामेनेई ईरानी सेना को कंट्रोल कर रहे थे।
इससे पहले ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका को पता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं और वह कभी भी उन्हें खत्म कर सकता है। ट्रंप ने कहा था, “हम ठीक-ठीक जानते हैं कि ‘सर्वोच्च नेता’ कहां छिपे हैं। हम उन्हें अभी नहीं मारेंगे! कम से कम अभी के लिए तो नहीं… हमारा धैर्य जवाब दे रहा है।” ट्रंप ने ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने को कहा है। वहीं खामेनेई ने ट्रंप के सरेंडर वाली धमकी पर जवाब देते हुए जंग का ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “जंग शुरू।”
अलग-थलग खामेनेई पड़े
इजराइल के साथ चल रही जंग में खामेनेई के कई करीबी लोग मारे गए हैं। ईरान के शीर्ष कमांडर अली शादमानी और वरिष्ठ सलाहकार अली असगर हेजाजी सहित कई ईरानी सैन्य अधिकारी इजरायली हमलों में मारे गए हैं। सर्वोच्च नेता के सबसे भरोसेमंद वरिष्ठ IRGC अधिकारियों की मौत से ईरानी नेता अलग-थलग पड़ रहे हैं। 86 वर्षीय खामेनेई के बेटे मोजतबा खामेनेई को उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved