
नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) के साथ ही पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल की पांच विधानसभा सीटों (5 assembly seats) के लिए उपचुनाव (by-elections) हो रहे हैं. उपचुनाव वाली सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पंजाब की लुधियाना वेस्ट (Ludhiana West) विधानसभा सीट के साथ ही पश्चिम बंगाल की कालीगंज, केरल की नीलाम्बुर और गुजरात की दो विधानसभा सीटों- कादी और विसावदर के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.
– विसावदर विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है.
– लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने अपना वोट डाल दिया है.
– चार राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.
क्यों हो रहा उपचुनाव, कौन उम्मीदवार
पंजाब की लुधियाना वेस्टसीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन से रिक्त हुई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने उद्योगपति और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव के पहले से ही सीएम भगवंत मान ने अरोड़ा को मंत्री बनाने का ऐलान कर रखा है. बीजेपी नेजीवन गुप्ता और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है.
शिरोमणि अकाली दल के परुपकार सिंह घुम्मन भी चुनावी चुनौती पेश कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन से रिक्त हुई थी. गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन, तो विसावदर सीट आम आदमी पार्टी के विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे से रिक्त हुई थी.
विसावदर सीट महत्वपूर्ण क्यों
गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट का मिजाज सूबे की सत्ता के खिलाफ रहा है. गुजरात चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली थी. विधायक के पाला बदलने, इस्तीफे के कारण रिक्त हुई इस सीट पर बीजेपी ने उपचुनाव में इतिहास बदलने की कोशिश के तहत पूरी ताकत झोंक दी.
सीएम भूपेंद्र पटेल खुद बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में आए थे. गृह मंत्री हर्ष संघवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल तक प्रचार के लिए कैंप कर चुके हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया के प्रचार में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved