img-fluid

Boman Irani ने युवाओं को दी सलाह, कहा- अभिनेता बनने की चाहत रखने वाले पहले कर लें ये काम

June 19, 2025

डेस्क। अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने 44 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 65 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘मेहता बॉयज’ का निर्देशन किया। बॉलीवुड (Bollywood) में देर से शुरूआत करने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी ने इस बात से इंकार किया कि बॉलीवुड (Success) जल्दी या देर में कामयाबी मौकों पर निर्भर है।

बोमन ईरानी ने कहा कि बॉलीवुड में देर से या जल्दी कामयाबी मिलना अभिनेताओं पर निर्भर है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभिनेताओं का काम और उनका हुनर यह तय करता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में जल्दी या देर में कामयाब होंगे।

बोमन ईरानी ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को देर से मिली सफलता के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार है। बॉलीवुड या भारतीय सिनेमा जल्दी कामयाबी मिलने या देर में कामयाबी मिलने के लिए जिम्मेदार नहीं है। हर इंसान अपनी कामयाबी या नाकामी के लिए खुद जिम्मेदार है। आप अपना भविष्य खुद बनाते हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो लोग सपने लेकर आते हैं, कि जरूर सपने लेकर आएं लेकिन उसके साथ हुनर भी लेकर आएं।’



अभिनेता ने यूवाओं से कहा ‘आप यह मत कहिए कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूं। मैंने बहुत कोशिश की। मैंने यहां और वहां ऑडिशन दिए। आपको यह करना पड़ेगा। सवाल ये है कि आप ऑडिशन के लिए क्या लेकर आए हैं? आपने कौन सी ट्रेनिंग की है? क्या आप ड्रामा स्कूल गए, अगर नहीं गए तो क्या आपने खुद से ट्रेनिंग की? आपने कौन सी फिल्में देखीं? आपने कौन सी एक्टिंग की किताबें पढ़ीं? आपने कौन सी वीडियो देखी? आपने कितना रिहर्सल किया? अगर आपने रिहर्सल नहीं किया और आप कहते हो कि आप खूबसूरत हो, तो मैं आपको एक चीज बताता हूं। वह यह है कि आपका हमेशा दिल टूटेगा। इसलिए मैं कहता हूं कि आप अपना भविष्य खुद बनाएं। ये उम्मीद मत करें कि बॉलीवुड आपको कुछ देगा।’

बोमन ईरानी सिर्फ अपनी कॉमेडी के लिए ही नहीं, बल्कि वह कई दूसरे तरह के किरदार को निभाने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने ‘3 इडियट्स’ में कॉलेज डायरेक्टर वायरस का किरदार निभाया। इसके अलावा उन्होंने ‘खोसला का घोसला’ में एक होशियार कारोबारी का किरदार निभाया। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के अभिनेता ने अपनी जिंदगी के अनुभव से नौजवानों को बताया कि अगर आप किसी भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो अपने हुनर पर काम करें।

Share:

  • पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टिना फर्नांडेज की नजरबंदी शुरू हुई, हजारों लोग समर्थन में सड़क पर उतरे

    Thu Jun 19 , 2025
    डेस्क। अर्जेंटीना (Argentine) की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टिना फर्नांडेज (Cristina Fernandez) की भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद छह साल घर में ही नजरबंद (House Arrest) रहने की सजा शुरू हो गई है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति को राजनीति से भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्रिस्टिना के समर्थन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved