
क्रेमलिन। इजरायल-ईरान (Israel and Iran) के बीच 7वें दिन जंग (War) तेज हो गई है। इससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शी जिनपिंग (Xi Jinping) से टेलीफोन पर बातचीत की है। रूसी राष्ट्रपति सहायक यूरी उशाकोव (Yuri Ushakov) की ओर से यह जानकारी दी गई है।
दोनों नेताओं ने ईरान पर इजरायल के ताजा हमलों का विरोध किया है। उशाकोव ने कहा कि रूस और चीन की सोच समान है और दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करने वाली इज़रायल की कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उशाकोव ने यह भी जोड़ा कि मध्य पूर्व में स्थिति का समाधान बल प्रयोग से नहीं किया जा सकता, इस पर मॉस्को और बीजिंग दोनों सहमत हैं।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की तारीख भी तय कर ली है। इस दौरान रूस और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पुतिन और शी जिनपिंग की पूर्ण स्तर की बैठक 2 सितंबर को चीन में होगी। दोनों नेताओं ने G7 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर भी बात की और शिखर बैठक में भाग लेने वाले नेताओं के बीच अंतर्विरोध पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन के सहायक ने यह भी कहा कि ज़ेलेंस्की के लिए यह G7 सम्मेलन विदेश यात्राओं में से सबसे सफल नहीं रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved