
नई दिल्ली. कनाडा (Canada) में G7 सम्मेलन (G7 summit) के दौरान एक दिलचस्प और थोड़ा असहज क्षण सामने आया, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British PM) कीर स्टार्मर ( Keir Starmer) ने दक्षिण कोरिया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ली जे-म्युंग के स्थान पर उनके दुभाषिये से हाथ मिला लिया.दरअसल, यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब दोनों नेता औपचारिक बैठक के लिए पहुंचे.
यह भ्रम की स्थिति सिर्फ कुछ सेकंड की थी, लेकिन G7 जैसे मंच पर यह क्षण मीडिया की नजरों से नहीं बच सका. हालांकि डाउनिंग स्ट्रीट ने इस ‘हैंडशेक गड़बड़ी’ की खबरों को खारिज कर दिया.
दोनों देशों ने सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई
इस क्षणिक भ्रम के बावजूद दोनों नेताओं ने यूके-दक्षिण कोरिया के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, “हमारा दक्षिण कोरिया से मजबूत संबंध है और हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं.” उन्होंने रक्षा सहयोग और व्यापार समझौते को नई दिशा देने की बात कही.
राष्ट्रपति ली ने भी ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील को आधुनिक बनाने की आवश्यकता पर सहमति जताई. यह बैठक G7 के आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा थी, जिसमें दक्षिण कोरिया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
जब स्टार्मटर को उठाने पड़े ट्रंप के पेपर
इससे एक दिन पहले कीर स्टार्मर के साथ एक और असहज पल हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप के पेपर नीचे गिर गए और स्टार्मर को खुद झुककर उन्हें उठाना पड़ा. स्टार्मर ने बाद में बताया कि वह जानते थे कि ट्रंप के आसपास सुरक्षा काफी कड़ी होती है, इसलिए किसी और के पास जाने से बेहतर था कि वे खुद ही कागज उठाएं.
इस बीच ट्रंप ने एक बयान में गलती से यह कह दिया कि अमेरिका ने यूरोपीय संघ (EU) के साथ व्यापार समझौता किया है, जबकि वह वास्तव में यूके के साथ था. जब स्टार्मर से पूछा गया कि क्या ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होनी चाहिए, तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved