img-fluid

MP: नेता पार्टी से बड़े हो गए थे, इसलिए लगातार हारी कांग्रेस, बोले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

June 20, 2025

हरदा. मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (state president Jeetu Patwari) ने पार्टी की लगातार हार के लिए कुछ नेताओं (Leaders) को जिम्मेदार ठहराया है. हरदा जिले के दौरे पर संगठन चुनाव के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने इशारों में कहा कि कुछ नेता पार्टी से बड़े (bigger) हो गए थे, जिसके कारण कांग्रेस ने लगातार 5 विधानसभा चुनाव, 5 लोकसभा चुनाव और स्थानीय पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम चुनावों में हार का सामना किया है.



जीतू पटवारी ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी से नेता बड़े हो गए तो पार्टी हारने लगी. इसलिए राहुल गांधी और खड़गे जी ने निर्णय लिया कि जो ताकत प्रदेश कांग्रेस के पास है, उसे अब कार्यकर्ताओं को देकर जिला और ब्लॉक अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को गंभीर रहना होगा.” उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन चुनाव में सक्रिय रहकर सही व्यक्ति का चयन करने की अपील की.

संगठन को मजबूत करने की कवायद
प्रदेश में कांग्रेस के सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने की कोशिश चल रही है. हालांकि, पटवारी के बयान से लगता है कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है. उन्होंने पूर्व नेताओं पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस पहले वाली नहीं रही. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यह समझ गए हैं कि यह पुरानी कांग्रेस नहीं है.

BJP पर हमला, किसानों के मुद्दे उठाए
पटवारी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीद रही. हालांकि, जब कांग्रेस ने आंदोलन शुरू किया और विपक्ष की भूमिका निभाई, तो मुख्यमंत्री ने मूंग खरीदी की घोषणा की.

पटवारी ने तंज कसते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस के डर से मूंग खरीदी शुरू नहीं की, बल्कि वे किसान हितैषी हैं. अगर वे किसान हितैषी हैं, तो गेहूं 2700 रुपये और धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल क्यों नहीं खरीदते?”

उन्होंने लाड़ली बहना योजना पर भी सरकार को घेरा. पटवारी ने कहा, ”लाड़ली बहनों को 3000 रुपये देने का वादा था, लेकिन 1250 रुपये दिए जा रहे हैं. रक्षाबंधन पर 250 रुपये देने की बात कह रहे हैं, जबकि 250 रुपये में तो एक किलो मिठाई भी नहीं आती.”

संगठन चुनाव पर जोर
पटवारी ने कार्यकर्ताओं से संगठन चुनाव में सक्रियता दिखाने और सही व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं के दम पर संगठन को मजबूत करेगी. मूंग खरीदी के फैसले को उन्होंने कांग्रेस के आंदोलन की जीत बताया. इस बयान से साफ है कि पटवारी पार्टी के पुराने नेताओं की कार्यशैली से नाखुश हैं और संगठन में नए सिरे से बदलाव की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

  • Gold Loan: RBI के नए नियमों से कंपनियों के कारोबार के तरीके में आएगा बदलाव

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्ली। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) के सोने के गिरवी रखकर लोन देने के नए नियमों (New rules Gold loans) से कंपनियों के कारोबार (Companies Business) करने के तरीके में बदलाव आएगा। अब 2.5 से 5 लाख रुपये तक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved